MP Board 10th 12th Admit Card 2022: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

0
1148

गौरतलब है की मध्य प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड MP BOARD 10TH एवं 12TH की परीक्षायें अगले माह 12 फरवरी से आयोजित की जाएँगी | एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10TH एवं 12TH परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं| MP BOARD 10TH एवं 12TH की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करना है इसके आसन स्टेप नीचे दिए जा रहे हैं |

STEP 1 : 10TH एवं 12TH परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड एमपी बोर्ड की अआधिकारिक वेबसाइट से होगा | जिसके लिए सबसे पहले आपको https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना है | मुख्य प्रष्ठ में दिए हुए तीन टैब में आपको फर्स्ट टैब EXAMINATION/ENROLLEMTN FORMS टैब का चयन करना है

STEP 2: अब आपको Print Main Exam Admit Card 2022 लिंक में क्लिक करना होगा | आपको जानकारी के लिए बता दें की प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक 25 जनवरी से 31 मार्च तक ही उपलब्ध होगी |

STEP 3: अब प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको आवेदन क्रमांक या रोल नंबर की जरूरत होगी |आवेदन क्रमांक या रोल नंबर आप अपनी स्कूल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

STEP 4: इस प्रकार स्क्रीन में आपको आपका प्रवेश पत्र मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं

महत्वपूर्ण निर्देश:

  1. किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव को दूर करने हेतु “उमंग किशोर हेल्पलाइन” के टोल फ्री नं. (14425) पर कॉल करें|
  2. परीक्षा केंद्र पर समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी,अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 09:00 बजे तक उपस्थित होना अनवार्य होगा | परीक्षा के 15 मिनट पूर्व केपश्चात किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा |
  3. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रो को अपने नाक ,मुँह को मास्क /नकाब /कपडे से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेन्स नियमो का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल अवश्य रखे|
  4. अभिभावक अपने बच्चो को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि,उनके बच्चे बीमार ना हो |
  5. परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल लेकर आये |
  6. म. प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 एवं मंडल विनियम 125 के अंतर्गत परीक्षा भवन में परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, वर्जित कागजात, चिट पुस्तकें, नोट्स,कैलकुलेटर,मोबाइल आदि रखना दंडनीय है| अतः ऐसा करते पाये गये तो परीक्षा से वंचित किया जा सकते है और उनके विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है|
  7. उत्तर पुस्तिका पर, परीक्षार्थी, परीक्षक के लिए कुछ भी न लिखे, इससे परीक्षा निरस्त की जा सकती है| छात्र उत्तर पुस्तिका में लाल स्याही अथवा लाल पेंसिपें ल का उपयोग न करे|
  8. प्रत्येक परीक्षार्थी को केन्द्र पर अनुशासन बनाये रखने हेतु केंद्राध्यक्ष अथवा उनके सहायको के आदेशों का पूर्णरूपेण पालन करना आवश्यक है| अनुशासनहीनता, उद्दण्डता तथा आदेशों कीअवहेलना करने पर उसे परीक्षा भवन से निकाला जा सकता है और उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है|
  9. मांगने पर प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना प्रवेश-पत्र दिखाना होगा| अतः प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है|
  10. स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए अग्रेषणकर्ता अधिकारी का संस्था क्रमांक “स्कूल क्रमांक /F.O. ” के कॉलम में छापा गया है|
  11. परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक होने पर सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ,भोपाल द्वारा परिवर्तन किया जा सकेगा| इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जा सकेगी |
  12. अनुक्रमांक में कोई भी संशोधन नहीं किया जाये| नियमित छात्र सम्बंधित संस्था प्राचार्य एवं स्वाध्यायी छात्र प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए सम्बंधित परीक्षा केन्द्र से निरंतर संपर्क में रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here