MP Bhu Abhilekh Kasara Naksa B1

खसरा, B1, नक्सा की प्रमाणित प्रतिलिपि निकलना अब और भी आसान हो गया है । जरुरी नहीं की आप इनकी प्रतिलिपि निकलना के लिए कचेहरी या लोकसेवा केंद्र जाना पड़ेगा आप खुद या किसी भी ऑनलाइन सेण्टर में जाकर इनकी प्रतिलिपि निकाल सकते हैं ।
आपके ऑनलाइन आवेदन करने के तुरंत बाद ही प्रमाणित प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते हैं जो की डिजिटल सिग्नेचर से प्रमाणित होगा ।

मध्यप्रदेश सरकार के भूलेख पोर्टल से प्रमाणित प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिए आपको पब्लिक यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे आपको एक आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी सहायता से ही आप प्रमाणित प्रतिलिपि डाउनलोड कर पाएंगे ।
पब्लिक यूजर रजिस्ट्रेशन की जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें

STEP1: https://mpbhulekh.gov.in/ पोर्टल पर लॉगिन टैब में जाएँ यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से (पब्लिक यूजर) लॉगिन करें

MP Bhu Abhilekh Kasara Naksa B1

STEP 2: भू लेख प्रतिलिपि विकल्प का चयन करें

MP Bhu Abhilekh Kasara Naksa B1

STEP 3: अब भू लेख प्रतिलिपि विकल्प में जाकर खसरा, B1, नक्सा प्रतिलिपि जी भी आपको चाहिए विकल्प के अनुसार चयन करके आवेदन करें । खसरा नंबर या की भू स्वामी के नाम पर आप प्रतिलिपि की जानकारी ले सकते हैं । और आगे बढ़ें |

STEP 4: अब भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण करें भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद फिर से डैशबोर्ड पर जाएँ ।

MP Bhu Abhilekh Kasara Naksa B1

STEP 5: अब जिस प्रतिलिपि के लिए आपने आवेदन किया है उसे डाउनलोड करने के लिए भू अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

MP Bhu Abhilekh Kasara Naksa B1

STEP 6: अब जितने भी आवेदन आपने अभी तक किये होंगे सबकी लिस्ट आ जाएगी जिसे आप कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा प्रिंट ले सकते हैं ।

आप निचे दिए गए वीडियो से भी समझ सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here