MP ATITHI SHIKSHAK REGISTRATION

MP ATITHI SHIKSHAK REGISTRATION- मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी के लिए मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जैसे आप सभी परिचित है की वर्ष 2018 से अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया था तत्पश्चात ऑनलाइन स्कोर कार्ड के आधार पर ही आवेदकों का चयन अतिथि शिक्षक के रूप में किया गया था |

अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन से पहले कुछ चीजें समझना जरुरी है जैसे की स्कोर कार्ड केवल एक बार ही बनता है मतलब आप एक बार ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं अतिथि शिक्षक हमेश कंफ्यूज रहते हैं हर वर्ष जब भी नया रजिस्ट्रेशन होता है बार बार पूछते हैं क्या हमे भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा तो इसका जबाब है नहीं।
जिन्होंने अभी तक एक बार भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया उनके लिए जरुरी होता की रजिस्ट्रेशन कराएं तभी स्कोर कार्ड जनरेट होता है। दूसरी बात जिनका पहले से स्कोर कार्ड बना है वो चाहें तो अपडेट करा सकते हैं जैसे शैक्षणिक योग्यता को जोड़ना आदि

हम यहाँ पर आपको अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताएँगे ताकि आप घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर पाएं आपको किसी के ऊपर निर्भर होने की जरुरत न पड़े जिससे आपके पैसों एवं समय दोनों की वचत हो सके।

MP ATITHI SHIKSHAK Online Registration

STEP 1: अतिथि शिक्षक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के GFMS पोर्टल पर जाये । GFMS पोर्टल पर जाने के लिए आप इस http://gfms.mp.gov.in/ लिंक का उपयोग करें |होम पेज पर ही आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगी आप Register Here लिंक पर क्लिक करें |

MP ATITHI SHIKSHAK

STEP 2: दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें

 STEP 3: मोबाइल नंबर अंकित करें और प्राप्त OTP से वेरीफाई करें। ऐसा मोबाइल नंबर उपयोग करें जिसे आप हमेशा उपयोग में लाना चाहते हों अस्थायी नंबर दर्ज न करें क्योंकि आगे हमेशा उस नंबर की जरुरत पड़ेगी। आधार से लिंक मोबाइल नंबर का ही उपयोग करें

STEP 3: अब आप अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी बेसिक जानकारी जैसे नाम पिता का नाम पता आदि ध्यान पूर्वक भरें और सेव करने से पहले एक बार जरूर चेक करें | कन्फर्मेशन के पश्चात सेव बटन पर क्लिक करके अपने डाटा को सेव करें ।सेव करते ही आपकी स्क्रीन यूजर आदि एवं पासवर्ड दिखाई देगा ।ध्यान रखें यूजर नेम में आपका मोबाइल नंबर ही होगा और 6 अंकों पासवर्ड होगा इसे आप नोट करके रख लें । भविष्य में इसी यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से अपडेशन कर पाएंगे।

MP Guest Faculty Online Registration

STEP 3: रजिस्ट्रेशन को सेव करने के बाद आप फिर से GFMS पोर्टल के होम पेज पर जाएँ और लॉगिन लिंक पर क्लिक करें |

STEP 4: लॉगिन करने पर आपको कुछ इस तरह का डैसबोर्ड मिलेगा जहाँ पर आपको UPDATE QUALIFICATION की लिंक मिलेगी ।यहाँ पर क्लिक करें और अपनी एजुकेशन सम्बंधित जानकारी मार्कशीट के अनुसार भरें ।

STEP 5: Education Qualification Details सेक्शन में आप अपनी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें ।

इस तरह से आप खुद GFMS पोर्टल पर अतिथि शिक्षक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

क्रमांकलेख एवं लिंक्स
1MP अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
2GFMS PORTAL: अतिथि शिक्षक आधार e – KYC कैसे करें
3अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें
4GFMS PORTAL SCORE CARD: अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
5GFMS Portal: अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF 2023-2024:-
6GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र का दावा कैसे करें
7अतिथि शिक्षक शालावार, जिले-वार, ब्लॉक-वार, विषय-वार रिक्त पदों की सूचि कैसे देखें

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here