स्कूल ड्राप आउट छात्रों के लिए मध्यप्रदेश सरकार योजना लेकर आई है. योजना का नाम है “आ अब लौट चलें “. सरकार की मंशा प्रदेश के हर बच्चे को स्कूल भेजने की है| नवीन शिक्षा नीति में कक्षा 9वीं से 12वीं के बीच पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से वापस जोड़ने की तैयारी है ।
इसके लिए ‘आ लौट चले’ योजना लागू की जा रही है । इस योजना के तहत शाला त्यागने वाले बच्चो को कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
मध्यप्रदेश में स्कूल ड्राप आउट छात्रों के लिए अच्छी खबर है. ड्राप आउट छात्र दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे सकेंगे. सरकार ‘आ अब लौट चलें’ योजना शुरू करने जा रही है. योजना का उद्देश्य क्लास 9वीं से 12वीं पास किये बगैर ड्राप आउट छात्रों को दोबारा शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है.
ड्राप आउट छात्र मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठ सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं या 12वीं के लिये निर्धारित पाठ्यक्रम ही लागू होगा.
योजना के माध्यम से ड्राप आउट छात्रों की परीक्षा, जून 2022 में ली जाएगी , कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे दिया जायेगा ये सब जानकरी पाने के लिए अट्रिकल को अंत तक पड़ना होगा, तो आइये जानते हैं ” आ अब लौट चले योजना “के बारे में|
आ अब लौट चले योजना 2022:
आ लौट चले योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बनाई गई योजना है। यह योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही बंद कर दी थी और किसी कारणवष उन्हें ड्राॅपआउट होना पड़ा।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर बच्चे को स्कूल भेजना है। वह विद्यार्थी जिन्होंने किसी वर्ष ड्राॅप लिया था और अब वह आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो वह इस योजना से वह छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठ सकेंगे। बता दें कि जो विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे उनकी परीक्षा जून 2022 में आयोजित होगी तथा निर्धारित पाठ्यक्रम लागू होगा।
आ अब लौट चलें योजना 2022 – अवलोकन
योजना का नाम | आ अब लौट चले’’ योजना 2022 |
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | ड्राप आउट छात्र- छात्राये |
योजना का लाभ | छात्रों को कक्षा 10वी और 12वी की परीक्षा देने का अवसर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mponline.gov.in |
आ लौट चलें योजना 2022 का उद्देश्य :
सरकार ‘आ अब लौट चलें’ योजना शुरू करने जा रही है. योजना का उद्देश्य क्लास 9वीं से 12वीं पास किये बगैर ड्राप आउट छात्रों को दोबारा शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है. ड्राप आउट छात्र मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठ सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं या 12वीं के लिये निर्धारित पाठ्यक्रम ही लागू होगा. योजना के माध्यम से ड्राप आउट छात्रों की परीक्षा, जून 2022 में ली जाएगी|
आ अब लौट चलें योजना 2022 की पात्रता :
- समग्र शिक्षा अभियान मध्यप्रदेश की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर के ड्रॉप आउट छात्रों की सूची वाले डाटाबेस में नाम होना चाहिए.
- परीक्षार्थी जिनके नाम डाटाबेस में नहीं हैं, उन्हें भी परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. बशर्ते संचालनालय की ड्रॉप आउट परिभाषा में आते हों.
- जिला स्तरीय संकलन केन्द्र (ईएफए स्कूल) पर संपर्क कर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से प्रमाणीकरण बाद डाटाबेस में शामिल हो सकते हैं.
- ड्राउप आउट छात्रों को आवेदन एमपी ऑनलाइन www.mponline.gov.in की वेबसाइट पर करने की सलाह दी गई है.
- ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को अंतिम परीक्षा में शामिल होने की मूल अंकसूची और फोटो पहचान के दस्तावेज लेकर जाना होगा.
आ अब लौट चलें योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
आ अब लौट चलें योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन :
स्टेप1: आवेदक को सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
स्टेप2: अब आप को आ अब लौट चले 2022 वाले लीक पर क्लिक करना है|
स्टेप3: अब आप के सामने आवेदन फ्रॉम ओपन हो जायेगा
स्टेप4: इसके बाद ओपन हुए फॉर्म में सम्बंधित जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है और साथ ही जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
स्टेप 5: साडी प्रक्रिया होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है|
स्टेप6 : इस तरह आप के द्वारा योजना के अंतर्गत आवेदन सफलता पूर्वक कर दिया गया है|
स्टेप7 : इस तरह आप के द्वारा योजना के अंतर्गत आवेदन सफलता पूर्वक कर दिया गया है|
प्रवेश पत्र एवं समय सारणी:
परीक्षा के प्रवेश पत्र और समय सारणी ऑफिशल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in अथवा मोबाइल ऍप MPSOS से डाउनलोड किये जा सकते हैं|
हेल्प लाइन नंबर:
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर 0755-2552306 पर कांटेक्ट कर सकते है|