MP Board 5th & 8th Class Exam- राज्य शिक्षा केंद्र आयोजित करेगा 5 वीं और 8 वीं की बोर्ड पैटर्न एग्जाम, कॉपियों की जांच अन्य स्कूल टीचर से कराई जाएगी

बारह साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से 05वी और 08वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर कराने की राज्य शिक्षा केंद्र ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। बोर्ड पैटर्न पर एग्जाम कराने को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। आरटीई अधिनियम में संशोधन होने से बोर्ड पैटर्न पर एग्जाम कराने का रास्ता खुल गया है।

2017-18 में बोर्ड एग्जाम कराने के दिए गए थे अधिकार: MP Board 5th & 8th Class Exam

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद 05वी और 08वीं की बोर्ड एग्जाम को खत्म कर दिया गया था।अधिनियम में किसी भी विद्यार्थी को कक्षा आठवीं तक फेल नहीं करने की बात कही गई थी। बाद में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाए रखने 2017-18 में अधिनियम में संशोधन किया गया। अधिनियम में संशोधन कर राज्यों को पांचवी और आठवीं की एग्जाम बोर्ड पैटर्न पर करवाने के अधिकार दिए गए थे।

कोरोना के चलते स्थगित हुई थी एग्जाम: MP Board 5th & 8th Class ExamMP Board 5th & 8th Class Exam

कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 साल से कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक की एग्जाम रद्द रही हैं। सत्र 2019-20 में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। साल 2020 में कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक की परीक्षा फिर covid-19 की वजह से रद्द कर दी गई थी। अब 2020-2021 सेशन की एग्जाम बोर्ड पैटर्न पर करवाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। फाइनल एग्जाम मार्च 2022 तक आयोजित हो सकती हैं।

राज्य शिक्षा केंद्र आयोजित करेगा बोर्ड पैटर्न पर एग्जाम:

कक्षा 05 वीं और आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र आयोजित करेगा। क्वेश्चन पेपर राज्य स्तर से सेट किया जाएगा। कॉपियों की जांच अन्य स्कूलों के शिक्षक से कराई जाएगी। आठवीं तक के बच्चों को सामान्यतः सात मासिक परीक्षाओं सहित अर्द्ध वार्षिक- वार्षिक परीक्षाएं देना होती हैं। लेट हुए सत्र 2022-23 में अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित कराने तैयारियां की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here