Mother’s Day 2022 Hindi wishes:
Mother’s Day 2022 Hindi wishes– विश्व भर में 8 मई 2022 को Mother’s Day मनाया जाएगा | यह दिन मां को समर्पित है | इस दिन मां के योगदान और मातृत्व को नमन करने का भी दिन है |
भारत समेत कई देशों में मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day के रूप में मनाया जाता है | अपनी हर तकलीफें एक ओर करके बच्चों की हर खुशी के ध्यान रखने वाली मां के साथ ये खास दिन बिताएं |
ऐसे में Mother’s Day लोगों को अपनी भावनाओं को जाहिर करने का मौका जरूर दे देता है | Mother’s Day पर हर संतान अपनी मां को तरह तरह के उपहार व surprise देकर विश करते हैं और आर्शीवाद लेते हैं | कई देशों में Mother’s Day अलग-अलग तारीख पर भी मनाया जाता है |

Mother’s Day 2022 Wishes:-
मातृ दिवस (Mother’s Day) के मौके पर लोग अपनी प्यारी मां को हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कुछ खूबसूरत से शुभकामना संदेशों को अपना सकते हैं :
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ…
मेरे रब के बाद… मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ !!!
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है. मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं. जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं
जन्नत का एक टुकड़ा जमीन पर भी है. जो मेरी माँ के क़दमों में है

रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, वो माँ ही है, जो धुप में भी छाँव जैसी है।
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी लेकिन सालो साल देखा है माँ को उसके चेहरे पर न थकावट देखी ना ममता में मिलावट देखी
बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है….
माँ के लिए क्या लिखूँ दोस्तों, माँ ने खुद मुझे लिखा है | 🌹हैप्पी मदर्स डे🌹

रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, वह माही है जो धूप में भी छांव जैसी है! हैप्पी मदर्स डे
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना..
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
Happy Mother’s Day !!!
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।
Happy mother day

सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ….
आप को पता है प्रेम अँधा क्यों होता है क्योंकी आप के माता पिता आपका चेहरा देखे बिना आपसे प्रेम करना सुरु कर दिए थे..
रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे
तपते बदन पर
बिगर माल लगती है मां…
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां!!
हैप्पी मदर्स डे

मां एक ऐसा शब्द है, जिसे सिर्फ बोलने से ही
अपने हृदय में प्यार और खुशी की लहर आ जाती है,
और ऐसे पावन दिवस पर हर मां को मेरा प्रणाम..
सुनो एक बार सिर्फ एक बार अपनी माँ को भी बोल के देखो,
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते तेरे बिना क्या वजूद मेरा,
फिर देखिये माँ की भावनाओं को!
मेरी पहचान…..तुमसे
मेरी मुस्कान….. तुमसे
रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे