Mobile से Email:-
आज की इस Post में हम आपको बताएँगे की Mobile से Email कैसे भेजते हैं? मोबाइल के माध्यम से Email भेजने के लिए सबसे जरुरी है की आपका Gmail Account बना हो | अगर आप नहीं जानते की Gmail Par Email ID Kaise Banaye तो आप हमारी जी-मेल अकाउंट कैसे बनाएँ पोस्ट के माध्यम से अपना Gmail Account बना सकते हैं | आज हम आपको Mobile से e-mail भेजने की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देंगे और e-mail भेजते समय किन-2 बातों को ध्यान में रखना है |
आजकल सभी जरुरी कामों में Email का उपयोग होने लगा है | इसका मुख्य कारण इसका आसान और सुरक्षित होना है | इसका सबसे ज्यादा उपयोग Online Document को भेजने में होता है, आप किसी Job के लिए Apply करते है तो आपसे आपकी Email ID जरुर मांगी जाती है, या कोई भी जरुरी Detail किसी को Send करनी हो तो आप Email के द्वारा कर सकते है |
Email ID के द्वारा आप कोई भी जरुरी Notes, Document, Photos भी Send कर सकते है, वो भी कम समय में इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है और आप किसी भी व्यक्ति को Email के जरिये Information Send कर सकते है | e-mail भेजना बिल्कुल चिट्ठी (Letter) भेजने जैसा है | इससे तो भलीभाँति वाकिफ़ होंगे कभी ना कभी आपने या आपके किसी अपने ने भी चिट्ठी भेजी होगी या प्राप्त की होगी | जैसे कोई चिट्ठी (Letter) या स्पीडपोस्ट भेजते समय हमें पाने एवं भेजने वाले का पता लिखते हैं ठीक वैसे ईमेल में भी होता है |
Email हम 2 तरह से भेज सकते है एक तो Mobile के द्वारा और दूसरा Computer के द्वारा, आगे हम आपको बताएँगे की Mobile से Email कैसे भेज सकते हैं | साथ ही बताएँगे कि Email कैसे देख सकते हैं | अगर आप नहीं जानते कि Computer से Email कैसे भेज सकते हैं तो आप हमारी ईमेल कैसे भेजें हिन्दी में जानिए |Email Kaise Send Karen पोस्ट के माध्यम से जान सकते हैं |
Email भेजने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए:-
- Device: किसी को अपना email भेजने के लिए ये devices (mobile/laptop/computer/tab) में से कोई भी एक चीज आपके पास होना जरुरी है, जिसकी मदद से आप किसी को भी email भेज सकते हो |
- Internet connection: आपका device चाहे कोई भी हो लेकिन उसमे internet connection होना चाहिए, तभी आप अपना email किसी को भेज सकते हो | Internet connection के बिना आप email नहीं भेज सकते हो | क्योंकि Mail का मतलब है सन्देश और Email का मतलब है Electronic mail | Mail को किसी भी electronic devices के जरिए भेजा जाता है, इसीलिए mail को email कहा जाता है | कहने का मतलब है Email = Electronic + Mail.
- Email id : किसी के पास अपना email भेजने के लिए आपके पास एक Email id होना चाहिए |
Mobile से Email कैसे भेजें:-
- सबसे पहले आप अपने mobile phone के internet connection को enable करें | और internet connection को enable करने के बाद आप अपने mobile पर gmail app को open करें |
- Gmail app को open करने के बाद आप अपना Email id और Password डाल कर login हो जाए | आगर आप पहले से ही अपना Email id से login है तो फिर से login होने कि कोइ जरुरत नहीं है |
- Login होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा |
- इस interface पर आपको आपको एक Pencil Icon और Compose का icon पर click करना होगा |
- To: आप जिसके पास Email भेजना चाहते हो उसका Email id आपको पाता होना चाहिए | आगर उसका Email id आपको पाता नहीं है तो आप उसे Email नहीं भेज सकते हो | जैसे कि किसी के पास call करने के लिए असका mobile number पाता होना चाहिए ठीक ऐसे ही किसी के पास अपना Email भेजने के लिए उसका Email id पाता होना चाहिए |
- Cc: इस Cc विकल्प पर आप और एक Email id को भी डाल सकते हैं | यदि आप एक ही Email को एक साथ 2 लोगों के पास भेजना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस option का इस्तेमाल कर सकते हैं | To Option पर click करके एक Email id को डाल सकते हो और एक Email id को Cc Option पर click करके डाल सकते हो | लेकिन ऐसा करने से उन दोनों को पता चल जाता है कि वो एक ही Email को एक साथ उन दोनों के पास भेजा गया है |
- Bcc: इस Bcc विकल्प पर भी आप एक Email id को डाल सकते हो | आप एक ही Email को एक साथ 3 लोगों के पास भेज सकते हैं लेकिन Bcc Option पर एक plus point है वो ये है कि Bcc को भी भेजा गया है उसके बारे में To option वाले को पता नहीं चलेगा और Cc option वाले को भी उसके बारे में पता नहीं चलेगा | आप एक साथ 3 लोग को अपना Email भेजोगे तो To option वाला और Cc option वाला दोनों को पाता नहीं चलेगा कि Bcc option वाले को भी भेजा गया है | तो यहां पर हम कह सकते हैं कि Bcc option बिलकुल separate है |
- Subject: इस विकल्प पर आपको अपना email लिखना होगा | जिस email को हम किसी के पास भेजना चाहते हैं उसे यहां पर लिखते हैं और compose option पर आप अपने बारे में कुछ लिख सकते हो | compose option इतना important नहीं है, वहां पर आप blank छोडोगे तो भी चलेगा |
- आप जब किसी को कोई भी document, file, video, photo या jpg भेजना चाहते हो तभी काम आता है | उसके लिए photo में दिखाया गया option पर click करना होगा, जहां पर कि mouse pointer के जरिए दिखाया गया है | यहां पर click करने से कुछ इस तरीके का option show हो जाएगा और वहां से आप अपना कोई भी document, file, video, photo या jpg को select कर सकते हो और email के साथ साथ उसे भी भेज सकते हो |
- सब कुछ अच्छे से fill करने के बाद आप photo में दिखाया गया option पर click करोगे तो आपका email send हो जाएगा और कुछ ही second के उसके पास पहच जाएगा, जिसके पास आप अपना email भेजना चाहते हो| Email send करने के लिए mouse के जरिए बताया गया option पर click करना होगा|
Send Email कैसे देखें:-
अगर आप जानना चाहते है की आपके द्वारा भेजा गया Email Send हुआ है या नहीं या सामने वाले व्यक्ति के पास पंहुचा है या नहीं तो इसके लिए आप Menu के Option पर Click करे फिर उसमे आपको Sent का Option दिखाई देगा उस पर Click करे|
इसमें आपको आपके द्वारा भेजे गये Email की List दिखाई देगी, इससे आपको पता चल जाएगा की आपका Email Send हुआ है या नहीं, अगर आपने गलत Mail Address डाला है तो आपको Address Not Found दिखाई देगा|