मोबाइल नंबर पोर्ट 3 दिन में

मोबाइल नंबर पोर्ट ट्राई के नए नियम: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा हाल ही में जारी किए गए दिशानिर्देशों के एक नए सेट की बदौलत मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) प्रक्रिया पहले की तुलना में तेज होगी।

ट्राई ने कहा है कि नए नियमों के तहत एमएनपी प्रक्रिया पांच कार्य दिवसों के भीतर पूरी की जाएगी और पहले की तरह 15 दिन नहीं। 16 दिसंबर से लागू होने वाले नए दिशानिर्देशों से पहले, हम संशोधित मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए हर चीज पर एक नज़र डालते हैं.

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी क्या है?

Mobile Number Portability मोबाइल टेलीफोन उपयोगकर्ताओं को एक मोबाइल नेटवर्क वाहक से दूसरे में बदलते समय अपने मोबाइल टेलीफोन नंबर को बनाए रखने में सक्षम बनाता है। दोस्तों Mobile Number Portability को (MNP) भी कहते हैं। अगर कोई सब्सक्राइबर मोबाइल नेटवर्क कंपनी से संतुष्ट नहीं है तो उसे MNP के जरिए बिना नंबर बदले दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर का ग्राहक बनने की सुविधा मिलती है।

Also Read:- Jio new plan आगये नए जिओ प्लान्स

क्या हैं मोबाइल नंबर पोर्ट ( Mobile Number Portability) के नए नियम

अब नये नियमों के बाद अब यूजर्स 2-3 दिनों में अपने पुराने नए नंबर को नए टेलिकॉम ऑपरेटर में पोर्ट करा सकते हैं। यानी पहले जहां किसी नंबर को पोर्ट कराने में 96 घंटे लगते थे वहीं अब नए नियमों के लागू होने के बाद यूजर्स सिर्फ 48 घंटे में नंबर को पोर्ट करा सकते हैं।

अब TRAI के नये नियमों के मुताबिक MNP के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों को अब Unique Porting Code (UPC) मिलेगा। अगर आप पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन रखते हैं तो आपको नंबर पोर्ट कराने से पहले सब्सक्राइबर को अपने बकाए बिल का भुगतान करना होगा।

पोस्टपेड नंबर को वही यूजर पोर्ट कर सकेंगे जो मौजूदा ऑपरेटर की सर्विस के साथ कम से कम 90 दिनों से जुड़े हों। ट्राई की ओर से जारी किए गए नियम के मुताबिक यूजर को सर्विस छोड़ने से पहले ऑपरेटर की ओर से तय किए गए सभी नियम और शर्तों को पूरा करना होगा। मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कनेक्शन देते समय सभी नियम और शर्तें ग्राहक को बताएगा।

मोबाइल नंबर पोर्ट

क्या शुल्क हैं और क्या सेवा में व्यवधान होगा?

प्रत्येक पोर्टिंग अनुरोध के लिए शुल्क 6.46 रुपये निर्धारित है। ट्राई के अनुसार, पोर्टिंग की तारीख की रात के समय के दौरान लगभग चार घंटे की सेवा में व्यवधान होगा।

कैसे करे मोबाइल नंबर पोर्ट ?

आपको मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, इसके लिए बस आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइये जानते हैं की कैसे करे आपका नंबर पोर्ट.

  1. मोबाइल नंबर को पोर्ट करने के लिए यूजर को एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) की जरूरत होगी।
  2. UPC बनाने के लिए, PORT के बाद स्पेस डालें और 1900 पर मोबाइल नंबर और SMS लिखें।
  3. यूजर्स को केवल SMS के जरिए UPC कोड मिलेगा, जो अगले 3 दिनों के लिए वैध होगा।
  4. इसके बाद कंपनी के किसी भी नेटवर्क ऑपरेटर के ग्राहक सेवा केंद्र पर जाएं जिसका मोबाइल नंबर लेना है।
  5. वहाँ कस्टमर एक्विजिशन फॉर्म (CAF) और पोर्टिंग फॉर्म भरें। इसके अलावा, केवाईसी दस्तावेज जमा करें और जमा करें।
  6. दस्तावेज जमा करने के बाद नया सिम प्राप्त किया जाएगा। यूजर्स को पोर्ट से जुड़ा SMS भी मिलेगा।
  7. पोर्टिंग का दिन और समय भी इस SMS में लिखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here