Mobikwik क्या है mobikwik में अकाउंट कैसे बनायें |

4
3650
Mobikwik Kya hai Mobikwik men Account Kaise Banayen

Mobikwik Kya hai Mobikwik men Account Kaise Banayen : अभी तक आपने पिछली पोस्ट में digital Wallet, Paytm के बारे में पढ़ा है और Paytm के उपयोग के बारे में जाना है|Mobikwik की मदद से आप Recharge,Money Transfer,Electricity Bill Payment,Insurance Premimum,Water Bill,Train or Bus Seat Reservation और भी अन्य प्रकार की दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं |यहाँ पर हम आपको बताना चाहते हैं की MobiKwik भी Paytm जैसा Digital Wallet है|आप किसी भी वालेट का प्रयोग करें सभी की सर्विसेज एवं फंक्शन एक जैसे ही होते हैं बस चलाने का तरीका,यूजर इंटरफ़ेस अलग-2 हो सकता है |अब आप मोबिक्विक Digital Wallet के बारे में जान ही गए होंगे तो चलिए हम अब Step By Step  mobikwik में Account बनाने की जानकारी लेते हैं |Mobikwik Kya hai Mobikwik men Account Kaise Banayen

STEP 1: सबसे पहले google में Mobikwik लिखे और सर्च करें और पहली लिंक को Open करें या Browser URL में https://www.mobikwik.com/ लिखें | सीधे वेबसाइट में जाने के लिए इस लिंक https://www.mobikwik.com/ पर क्लिक करें |इनमें से किसी भी एक स्टेप्स को करने पर आप  Mobikwik Website के Homepage पर पहुँच जायेंगे |

mobisearch

STEP 2: अब MobiKwik में नया एकाउंट बनाने करने के लिए ऊपर दायीं ओर दिए हुए Sign Up लिंक पर क्लिक करें जैसा की इमेज में Red Arrow से दिखाया गया है |

mobi2

STEP 3: दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके स्क्रीन के एक registration form दिखाई देगा जिसमे कुछ डिटेल आपको भरना है | 1ST बॉक्स में आप अपना ईमेल लिखें यदि आपका E-Mail एकॉउंट नही है तो आप इस पोस्ट जी-मेल अकाउंट कैसे बनाएँ को पढ़कर एकाउंट बनाने की जानकारी ले सकते हैं |अब दूसरे बॉक्स में आप अपने खाते  की सुरक्षा के लिए पासवर्ड लिखें ध्यान रखें अपना पासवर्ड किसी को न बताएं और सबसे लास्ट में अपना मोबाइल नंबर लिखें |अब इन बेसिक जानकारी को भरने के बाद Prepaid या  Postpaid कस्टमर में से किसी एक को चुने जो भी आप हों |अब नियम और शर्तें के चेक बॉक्स में क्लिक करें और Create Wallet बटन पर क्लिक करें | mobi3

STEP 4: जैसे ही आप  ऊपर दिए हुए स्टेप को फॉलो करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर OTP  (One Time Password) आएगा जिसे आपको यहाँ  नीचे दिए हुए बॉक्स पर Enter करना है| OTP  एंटर करने के बाद Submit  बटन पर क्लिक करें | mobi4 OTP  एंटर करके Submit  बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आपका एकाउंट Create  हो जायेगा और आप Automatic home Page पर पहुँच जायेंगे |

STEP 5: अब आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड का प्रयोग करके Mobikwik एकाउंट में Login करें|Login करने के लिए Login बटन पर क्लिक करें |नीचे इमेज में आप देख सकते हैं |

mobi5

STEP 6: यहाँ पर आप अपना ईमेल एवं पासवर्ड लिखें और Login करें| ध्यान रखें यदि आप मोबाइल नंबर से लॉगिन करते हैं तो आपके नंबर पर OTP आएगा उसे OTP बॉक्स में एंटर करना होगा|mobi62

अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में मोबिक्विक एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अब लॉगिन करने के बाद आप अपना एकाउंट डैशबोर्ड देख सकते हैं |और द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेस का उपयोग कर सकते हैं |यह पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए नीचे कॉमेंट करें|या इस प्रक्रिया को पूरा करने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं धन्यवाद |

4 COMMENTS

  1. sir mera mobikwik per account nhi ban raha hai kabhi gmail id galat batata hai to kabhi otp sent nhi karta hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here