MI vs KKR Dream11 Prediction Today Match-
MI vs KKR Dream11 Prediction Today Match– Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Dream11 Team Prediction VIVO IPL 2021 – Check My Dream11 Team, Best players list of MI vs KKR, VIVO IPL, Mumbai Indians Dream11 Team Player List, K Dream11 Kolkata Knight Riders Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Prediction- MI vs KKR VIVO IPL, Online Cricket Tips – Indian Premier League, Online Cricket Tips- Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders VIVO IPL, Online Cricket Prediction, And Tips – VIVO IPL 2nd Phase, UAE Leg.
IPL 2021 Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders; Dream11 Team Fantasy Playing XIs | MI Vs KKR Predicted Playing 11 Today’s Match
IPL के फेज-2 में गुरुवार को 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) का सामना 2 बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मुंबई को अगर इस मैच में जीत मिलती है तो वह पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं, अगर कोलकाता जीती तो वह नंबर-4 पर काबिज हो जाएगी और मुंबई टॉप-4 से बाहर हो जाएगी। अभी यह तय नहीं है कि इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या खेलेंगे या नहीं। ये दोनों चेन्नई के खिलाफ हुए फेज-2 के पहले मैच में भी नहीं खेले थे।
Also Read- Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें
IPL 2021 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। फेज-2 के पहले मुकाबले में मुंबई को CSK के खिलाफ एकतरफा हार मिली थी, जबकि KKR पिछले मैच में मिली बड़ी जीत के आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। मुंबई और कोलकाता दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की फौज है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस हाईवोल्टेज मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
कोलकाता के पास आंद्रे रसेल के रूप में एक विध्वंसक ऑलराउंडर मौजूद है। रसेल बल्ले के साथ कुछ ही गेंदों में मैच की दिशा और दशा बदलने का दमखम रखते हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह के रूप में मुंबई के पास रसेल को रोकने का दमदार हथियार मौजूद है। बुमराह ने IPL में रसेल के खिलाफ अब तक 51 गेंदें की हैं और सिर्फ 51 रन दिए हैं। उन्होंने इस दौरान रसेल को तीन बार आउट किया है। दूसरी ओर दिनेश कार्तिक इस मैच में बुमराह की काट साबित हो सकते हैं। कार्तिक ने बुमराह के खिलाफ 33 गेंदें खेली हैं और एक बार भी आउट हुए बिना 54 रन बनाए हैं।
MI vs KKR पिच रिपोर्ट
टूर्नामेंट का ये 34वां मुकाबला अबु धाबी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है। KKR और RCB के बीच जो पिछला मैच खेला गया था, उसमें भी फास्ट बॉलर्स के खाते में 6 विकेट आए थे। KKR के लिए तो यह मैदान काफी लकी रहा है। IPL 13 में टीम ने अबु धाबी में 8 में से पांच मैचों में जीत दर्ज की थी।
MI vs KKR Vivo IPL 2021 Match
फैंटेसी-11 के लिए बतौर बल्लेबाज KKR के कप्तान ओएन मॉर्गन और शुभमन गिल। वहीं मुंबई इंडियंस से क्विंटन डी कॉक और सूर्य कुमार यादव पर दांव लगाया जा सकता है। यह चारों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों में अहम भूमिका निभाते हैं। पिछले मैच में डी कॉक ने 38 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। हालांकि सूर्य कुमार यादव का बल्ला शांत नजर आया था, लेकिन पिछली पारी को हटा दिया जाए तो उनकी भी मौजूदा फॉर्म बहुत शानदार रही है।
बतौर ऑलराउंडर इस मैच में मुंबई के किरोन पोलार्ड और KKR के आंद्रे रसेल को फैंटेसी-11 में जगह दी जा सकती है। पोलार्ड गेंद और बल्ले दोनों से गेमचेंजर की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि रसेल का जादू तो पिछले मुकाबले में भी देखने को मिला था। RCB के खिलाफ रसेल ने केवल 9 रन देते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले थे। अबु धाबी की विकेट पर आंद्रे रसेल काफी अहम साबित हो सकते हैं।
फैंटेसी-11 के लिए बॉलिंग डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, एडम मिल्ने और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जा सकता है। चक्रवर्ती ने RCB के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं मिल्ने और बुमराह के खाते में भी दो-दो विकेट आए थे। चाहर की बात करें तो वह मौजूदा सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। साथ ही पिछले साल UAE में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए थे।
MI vs KKR Match Details
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, 34th Match, Indian Premier League, 2021
Date: 23rd September 2021
Time: 07:30 PM IST
Venue: Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi.
MI vs KKR Head-to-head
Total Matches Played: 28
MI Won: 22
KOL Won: 6
Tied: 0
No Result: 0
किरोन पोलार्ड मुंबई के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं। जब वे बैटिंग पर आएंगे तो मुमकिन है कि कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन गेंदबाजी के लिए आंद्रे रसेल को बुलाएं। रसेल ने IPL में पोलार्ड को अब तक 25 गेंदें डाली हैं और सिर्फ 16 रन खर्च किए हैं। वे पोलार्ड को एक बार आउट भी कर चुके हैं।
दोनों टीमों
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, रोश कलारिया, सौरभ तिवारी, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर
कोलकाता नाइटराइडर्स
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, करुण नायर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, पवन नेगी, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, गुरकीरत सिंह मान
MI vs KKR IPL 2021 Dream11 Team 1
Quinton de Kock, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav (c), Nitish Rana, Shubman Gill, Andre Russell (vc), Venkatesh Iyer, Trent Boult, Jasprit Bumrah, Prasidh Krishna, Varun Chakravarthy
MI vs KKR IPL 2021 Dream11 Team 2
Quinton de Kock (c), Ishan Kishan, Shubman Gill (vc), Suryakumar Yadav, Kieron Pollard, Andre Russell, Sunil Narine, Krunal Pandya, Jasprit Bumrah, Lockie Ferguson, Varun Chakravarthy
IPL 2021 MI vs KKR Probable Playing XIs
Possible Playing 11 Kolkata Knight Riders: Shubman Gill, Venkatesh Iyer, Rahul Tripathi, Nitish Rana, Eoin Morgan (captain), Dinesh Karthik (wk), Andre Russell, Sunil Narine, Lockie Ferguson, Varun Chakravarthy, Prasidh Krishna.
Mumbai Indians: Rohit Sharma/Anmolpreet Singh, Quinton de Kock, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan, Sourabh Tiwary, Kieron Pollard, Hardik Pandya, Trent Boult, Rahul Chahar, Jasprit Bumrah, Adam Milne.
MI vs KKR Dream11 Team Prediction
Wicket-Keepers:
Q De Kock (Vc)
Batsmen:
Rohit Sharma, S Yadav, S Gill
All-Rounders:
S Narine, A Russell (C)
Bowlers:
J Bumrah, R Chahar, A Milne, L Ferguson, V Chakravarthy