MDM MP ACCOUNT LIST

MDM-List of Students whose DBT was successful :मध्यान्ह भोजन जो की सरकार द्वारा माध्यमिक स्कूलों के लिए चलायी जा रही एक महत्वपूर्ण योजना में से एक है जिसमें छात्रों को दोपहर के भोजन की व्यवस्था कराई जाती है जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार स्कूलों के लिए अलग से फण्ड(राशि) प्रदान करती है।
लेकिन जैसा की आप सभी परिचित है COVID – 19 या कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है जिसके चलते बच्चों को मध्यान भोजन स्कूलों के माध्यम से नहीं मिल पाता। लेकिन सर्कार ने ऐसी एक नयी व्यवस्था को स्टार्ट किया है जिससे उन्हें मिलने वाले भोजन के बदले कुछ राहत राशि DBT (डारेक्ट बेनिफ्ट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके या अभिभावक के खातों में पहुंचाई जा सके।

किस प्रकार से सरकार DBT खातों में करेगी/ MDM MP ACCOUNT LIST

सभी बच्चों तक मध्यान्ह भोजन की राशि पहुँचाने के लिए सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर दिए गए हैं अब अधिकारी सभी संकुल प्रभारियों के माध्यम से तथा संकुल प्रभारी स्कूल प्रभरी के माध्यम से यह सुनश्चित करेंगे की सभी बच्चों के या अभिभावकों के खाते MDM MP पोर्टल में दर्ज किये जाएँ जिससे उनके खातों में मध्यान्ह भोजन की राहत राशि पहुंचाई जा सकें हालाँकि मध्यान भोजन की राहत राशि की पहली क़िस्त छात्रों को प्रदान कर दी गयी है।

लेकिन खातों में गड़बड़ी होने के कारन या अकाउंट फीड न होने के कारणकई छत्रों तक अभी तक राहत राशि नहीं पहुंचाई जा सकी है जिसकी जानकारी यहाँ पर लेख के माध्यम से दी जा रही है की किस प्रकार आप सफलता पूर्वक पहुंचाई गयी राशि के खातों की लिस्ट देखकर यह पता लगा सकते हैं की अभी तक किसे राहत राशि मिली और किसे नहीं या जिसे नहीं मिली है उनके खातों को फिर से जाँच कर पुनः फीड करने का कार्य स्कूल प्रभारी करेंगे।

MDM MP ACCOUNT LIST /DBT MDM SUCCESSFUL लिस्ट कैसे देखें

STEP 1: सम्बंधित संकुल केंद्रों द्वारा प्रदान किये गए आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से MDM पोर्टल पर लॉगिन करें यदि आपके पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो अपने संकुल प्रभारी से संपर्क करें। MDM पोर्टेल पर लॉगिन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://mdm.mp.gov.in/Login/Pages/sLogin.aspx|

MDM-List of Students whose DBT was successful

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन होते ही मेन मेनू में जाकर PAYMENT Status ऑप्शन में पहली List of Students whose DBT was successful लिस्ट पर क्लिक करें |

STEP 3: List of Students whose DBT was successful

लिंक पर क्लिक करते ही ऐसे छात्रों की लिस्ट आपकी स्क्रीन में आ जाएगी जिनके अकाउंट में मध्यान्ह भोजन की पहली राहत राशि जा चुकी है या की जिनके अकाउंट सही दर्ज है जिसका प्रिंट लेकर आप पता कर सकते हैं की अभी तक ऐसे कोण से छात्र हैं जिनके खातों में मध्यान भोजन की राशि प्राप्त नहीं हो पायी है।
जिन छात्रोंको राहत राशि नहीं मिल पायी है उसके लिए फिर से उनके अकाउंट को पोर्टेल पर दर्ज करना होगा जिसकी जानकारी हम अपने अगले लेख पर दे रही है इसलिए बने रहें http://enterhindi.com/ पर

2 COMMENTS

  1. हमारे बच्चों को आभितक कोई धन राशि नहीं मिली है mara WhatsApp number 9657237484=8766517060, please help me to send me please send me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here