Marks Entry of Half Yearly Exam 2023-24 : RSK राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कक्षा 5 एवं कक्षा 8 के अर्धवार्षिक के अंकों की फीडिंग की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया गया है आप राज्य शिक्षा केंद्र के वेबसाइट पर जाकर अपने यूनिक आईडी एवं जन्मतिथि (पासवर्ड के रूप में) के माध्यम से लॉगिन करें | अशासकीय विद्यालय के लिए विद्यालय की RTE PS आईडी एवं RTE पासवर्ड का उपयोग करें

STEP 1 : https://www.rskmp.in/Login.aspx इस लिंक पर जाकर लॉगिन करें। बीचे स्क्रीन शॉट में इंटरफ़ेस देख सकते हैं इस प्रकार से आपकी स्क्रीन में डिस्प्ले होगा जहाँ से आपको लॉगिन करना है|

कक्षा 5 एवं 8

STEP 2: अब मेनू में 5-8 Exam (2023-24) पर क्लिक करना होगा। उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने से Half Yearly – Marks Entry विकल्प मिलेगा अब उक्त विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ें

STEP 3: अब आप कक्षा का चयन करें जिसके अर्धवार्षिक के अंक फीड करना चाहते हैं कक्षा 5 एवं 8 विकल्प में आप कक्षा का चयन करें।

STEP 4: अब आप स्क्रीन पर देख सकते हैं उपरोक्त कक्षा के बच्चों के सूचि प्रदर्शित होगी। अब आप सूचि में से बच्चों के नंबर फीड करेंगे साथ ही बच्चों के प्रवेश पंजी क्रमांक भी दर्ज करना होगा।

सभी बच्चों के नंबर फीड करने के पश्चात वेरीफाई एंड सबमिट बटन ओर क्लिक करें। सफलता पूर्वक सबमिट होने के बाद आप किसी और कक्षा का नंबर फीड कर सकते हैं कुछ गलती होने पर फिर से उक्त कक्षा का चयन कर फीड अंकों को सुधारा भी जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here