महाराष्ट्र महामेष योजना 2019 की लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें

2
2465

महाराष्ट्र महामेष योजना 2019:-

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने भेड़ पालने के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है | इस योजना का नाम राजे यशवंतराव होलकर महामेश योजना 2019 रखा गया है | इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थी को सरकार द्वारा मुफ्त 20 मादा भेड़ और 1 नर भेड़ दिए जायेगे |

यह योजना मुख्य रूप से उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो जनजातियां भेड़ पालन और बकरी पालन से जुडी हुई हैं | यह योजना केवल धनगर समाज के लिए शुरू की गई है | इस जनजाति के लोग पशुओं को लेकर यहाँ से वहाँ घुमते हैं |

इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के भेड़ पालने के लिए लोगो को सरकार द्वारा 75% की अनुदान धनराशि प्रदान की  जाएगी और भेड़ो के चरवाहे के संतुलित आहार के लिए भी 50% की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी | हालहीं में महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र महामेष योजना की लाभार्थी सूची जारी की है |आवेदक इस सूची में अपना नाम देख सकते हैं |

महाराष्ट्र महामेष योजना 2019 के लाभ:-

  • योजना के अंतर्गत भेड़ पालने के लिए लोगो को सरकार द्वारा 75% की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी |
  • व्यवसाय करने वालों को 20 भेड़ों का झुंड जिसमें 19 मादा भेड़ और 1 नर भेड़ शामिल होगा प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के तहत राज्य के स्थाई तथा अस्थाई चरवाहों, दोनों को शामिल किया जाएगा और इससे लगभग 1000 लोगों को मुनाफा होगा |
  • राजे यशवंतराव होलकर महामेश योजना 2019 में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इसलिए इसे करना बहुत ही सरल है |
  • सरकार ने योजना के लिए अलग से बजट का प्रावधान रखा है |
  • अब तक इस योजना के तहत 200 लोग लाभ उठा चुके हैं |
  • 92 चरवाहों को और लाभ दिया जाना बाकी है |
  • अन्य 218 चरवाहों के लिए सरकार द्वारा 4 करोड रुपए का बजट दिया गया है |
  • योजना के अंतर्गत एक भेड़ समूह की पूरी लागत लगभग 333000/- रुपए तक होगी |
  • प्रवासी भेड़ पालकों के लिए यह लागत लगभग 202500/- रुपये होगी |

निम्न जिलों से भेड़ पालकों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं:-

नासिक69
नगर70
औरंगाबाद17
धुले 40
सोलापुर 36
कोल्हापुर 20
बीड 13
पुणे 09
सतारा 51
बुलढ़ाणा 20

महाराष्ट्र महामेष योजना लाभार्थी सूची कैसे डाउनलोड करें:-

  • महाराष्ट्र महामेष योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पश्चात जो लाभार्थी महामेष योजना लाभार्थी लिस्ट खोज कर रहे हैं, उन्हें सर्वप्रथम पुण्यश्लोका अहिल्या देवी महाराष्ट्र मेंधी वै शीला विकास महामंडल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mahamesh.co.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको महामेश योजना नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करें |
महाराष्ट्र महामेष योजना 2019
  • इसके पश्चात आवेदक को “Beneficiary List Preliminary & Final” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
महाराष्ट्र महामेष योजना 2019
  • महामेष योजना लाभार्थी सूची के अंतर्गत आपको दो प्रकार की सूची प्राप्त होगी पहली Beneficiary List Preliminary (लाभार्थ्यांची प्राथमिक यादी) और दूसरी Final Beneficiary List (लाभार्थ्यांची अंतिम यादी) |
  • अब अपनी पात्रता के अनुसार लाभार्थी सूची का चयन करें प्रथम मांगी गई सभी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर भर के सर्च बटन पर क्लिक कर दें |

Also Read:-

2 COMMENTS

  1. Sar hamara mamdar laga lekin sms nahi dek paye is liye hamar dakument sabmit nahi ho pa raha hai kya kare sujao bataye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here