मध्य प्रदेश लॉकडाउन ई पास:-

मध्य प्रदेश लॉकडाउन ई पास, मध्य प्रदेश कर्फ्यू ई-पास – देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (COVID-19) के मामलों को देखते हुए कल केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों के लिए 1.79 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा करी थी | इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में नागरिकों के लिए किसी भी तरह के जरूरी सामानों की कमी ना हो इसके लिए किराने / दूध / दवा की दुकान के लिए कोरोनोवायरस (COVID-19) लॉकडाउन ई-पास पंजीकरण शुरू कर दिए हैं | अब जो लोग आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं जैसे कि किराना, दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, रसायनज्ञ, निजी क्षेत्र के कर्मचारी कर्फ्यू पास पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं |

मध्य प्रदेश सरकार ने MP COVID-19 Lockdown E-Pass के लिए ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन पत्र 2020 आमंत्रित किया है | लोग अब आधिकारिक वेबसाइट https://mapit.gov.in/covid-19/ पर कोरोनावायरस कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऐसे सभी लोग जो आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और साथ ही नागरिक 14 अप्रैल 2020 से पहले Lockdown E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं और यहां तक ​​कि अपने आवेदन की स्थिति को भी track कर सकते हैं |

जो कोई भी इस Lockdown E-Pass का दुरुपयोग करता पाया जाएगा, वह IPC के संबंधित कानूनों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सजा के लिए उत्तरदायी होगा |

लॉकडाउन ई-पास आवश्यक-सेवा सूची:- (मध्य प्रदेश लॉकडाउन ई पास)

  • Police
  • Fire
  • Electricity
  • Water
  • Food supply
  • Law & Order and Magisterial Duties
  • Govt Health Workers (Doctors, Nurses, Medical Staff)
  • Couriers
  • Telecom
  • Internet Services
  • Essential Items Manufacturing
  • Essential Items Distribution
  • Essential Items Transportation
  • Medical Emergency
  • Medical Treatment
  • Bank/ATM
  • Postal Services
  • Media
  • Others which are very urgency in nature

मध्यप्रदेश लॉकडाउन ई-पास में शामिल जिले:-

  • आगर मालवा
  • अलीराजपुर
  • अनूपपुर
  • अशोकनगर
  • बालाघाट
  • बारवन
  • बैतूल
  • भिंड
  • भोपाल
  • बुरहानपुर
  • छतरपुर
  • छिंदवाड़ा
  • दमोह
  • दतिया
  • देवास
  • धार
  • डिंडोरी
  • पूर्वी निमाड़
  • गुना
  • हरदा
  • होशंगाबाद
  • इंदौर
  • जबलपुर
  • झाबुआ
  • कटनी
  • मंडला
  • मंदसौर
  • मुरैना
  • नरसिंहपुर
  • नीमच
  • निवारी पन्ना
  • रायसेन
  • राजगढ़
  • रतलाम
  • रीवा
  • सागर
  • सतना
  • सीहोर
  • शहडोल
  • शाजापुर
  • श्योपुर
  • शिवपुरी
  • सीधी
  • सिंगरौली
  • टीकमगढ़
  • उज्जैन
  • उमरिया
  • निमाड़

मध्यप्रदेश COVID-19 Lockdown E-Pass के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://mapit.gov.in/covid-19/ पर जाना होगा |
मध्य प्रदेश लॉकडाउन ई पास
  • इसके पश्चात Volunteer Registration पर क्लिक करें |
  • इसके पश्चात Mobile Number और Captcha दर्ज कर Submit बटन पर पर क्लिक करें |
  • इसके पश्चात पंजीकृत Mobile Number पर प्राप्त OTP दर्ज करें | इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा |
मध्य प्रदेश लॉकडाउन ई पास
  • आपका आवेदन फॉर्म प्रशासन द्वारा सत्यापित किया जाएगा |
  • आपको अपना ई-पास अपने मोबाइल या ईमेल पर मिलेगा |
  • अपने ई-पास अनुमोदन की प्रतीक्षा करें | किसी भी समय अपनी आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश Lockdown E-Pass के लिए हेल्पलाइन नंबर:-

यह व्यवस्था मुख्यतः सरकार द्वारा सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के लिए ही पास जारी करने हेतु निर्मित की गई है | विशेष परिस्थितियों में आमजन चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने के लिए ही आवेदन करें | आमजन द्वारा किसी अन्य सेवा हेतु आवेदन करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है | आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति यदि आमजन को प्राप्त नहीं हो रही हो, तो उनके द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 104, 181 & 1100 पर की जा सकती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here