Madhya Pradesh Labour Card 2022:-

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मजदूरो के लिए श्रमिक कार्ड योजना (MP Labour Card) शुरू की है इस योजना में मजदूरो को लेबर कार्ड बनवाना होता है श्रमिक कार्ड बनवाने के बाद मजदूरो को कई तरह की योजनाओ का लाभ दिया जाता है |

राज्य के गरीब वर्ग के लिए निरंतर राज्य सरकारें नई-2 योजनाओं की घोषणा करती रहती है, किन्तु सरकार द्वारा जितनी भी गरीब मजदूरों के लिए योजनाए चलाई जाती हैं ये लोग उन योजनाओ का लाभ नहीं उठा पाते और योजनाओ से मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाते हैं | जिससे की ये लोग अपनी आर्थिक स्थिति नहीं सुधार पाते |

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा योजनाओ का लाभ देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा Shrmik Card Madhya Pradesh योजना शुरू कि गई है |

इसमें कारखाने सड़क निर्माण भवन निर्माण आदि कार्यो में लगे मजदुर व कारीगर अपना मजदुर (Labour) कार्ड बना सकते है | और इसके माध्यम से मध्यप्रदेश के मजदुर राज्य सरकार की कई योजना का लाभ ले सकते है |

श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है:-

  • राज मिस्त्री हेल्पर
  • बढ़ई
  • लोहार
  • अकुशल कारीगर
  • भवन निर्माण कारीगर
  • टाइल मिस्त्री
  • इलेक्ट्रिशियन
  • गेट ग्रिल वेल्डिंग रिड्यूसर
  • मनरेगा कार्य में बागवानी और वानिकी को छोड़कर श्रमिक
  • सीमेंट घोल मिक्सर
  • कंक्रीट मिक्सर
  • रोलर चालक
  • केन्द्रित और लोहे का बांधना
  • सड़क पुल आदि बनाने वाले कारीगर और सहायक |

श्रमिक पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता:-

  • आवासीय योग्यता :- इस योजना में वितरित किये जाने वाले स्मार्ट कार्ड केवल मध्यप्रदेश में असंगठित मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत पंजीकृत होने वाले मजदूरों के लिए है | इसलिए उनका मध्यप्रदेश का पूर्ण रूप से निवासी होना अनिवार्य है |
  • आयु सीमा :- किसी भी मजदूर को स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए आयु सीमा के अंदर होना अनिवार्य है इसके लिए आयु सीमा 18 साल से 60 साल की दी गई है | केवल इस बीच के लोगों को ही यह कार्ड जारी किया जायेगा |
  • कृषि भूमि :- यदि कोई कृषि से जुड़े मजदूर यह स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना चाहता है तो उसके पास 1 हेक्टर से कम, खुद की कृषि भूमि होनी चाहिए |
  • श्रमिक के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • परिवार के एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा |

Madhya Pradesh Labour Card के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

  • मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म के लिए सबसे पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा | मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म
  • इसके अलावा आपको फॉर्म के साथ अपने सारे डॉक्यूमेंट आधार कार्ड , राशन कार्ड, के साथ आप स्वयं इस फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं | अगर आपके पास श्रम पोर्टल सेवा के लॉगिन id पासवर्ड है तो आपको सबसे पहले यहां http://shramsewa.mp.gov.in/hi-in/ जाना है इसके बाद Login पर क्लिक करना है | 
  • इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे | इसमें आप सेवाएं विकल्प पर क्लिक करें |
  • यहाँ आपको श्रमिक कार्ड का प्रमाण पत्र प्रिंट करने का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
  • जैसे ही आप यहाँ क्लिक करेंगे, इसके बाद आपसे समग्र सदस्य आईडी पूछी जाएगी |
  • उसे भरें, एवं उसके नीचे एक कैप्चा कोड दिखेगा उसे भी भरे |
  • और ‘सदस्य की जानकारी देंखे’ वाले विकल्प पर क्लिक करें |
  • यहाँ आपके सामने आपका स्मार्ट कार्ड खुल जायेगा | आप इसे भविष्य में उपयोग करने के लिए प्रिंट भी करा सकते हैं.
  • यदि आप ऑफलाइन माध्यम से स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में विजिट करना होगा |

MP Labour Card Helpline number:-

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल
आर-23 जोन -01, एम.पी नगर, भोपाल
मध्यप्रदेश
Phone No. : 0755-2552663
Email : BOCBoard@mp.gov.in

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here