MP e-District से आय प्रमाण पत्र कैसे निकालें, Madhya Pradesh Income Certificate Download Process: नमस्कार दोस्तों www.enterhindi.com में आपका स्वागत है जैसे आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कर दिया गया है ।
आय व् निवास प्रमाण पत्र आप किसी भी MP ONLINE सेंटर के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं एवं जाति प्रमाण पत्र को लोकसेवा के मध्य से अप्लाई किया जा सकता है।
जिसके बाद प्राप्त पावती नंबर से ऑनलाइन स्टेटस भी चेक किया जा सकता है स्टेटस के साथ साथ DISPOSED होने पर आय,जाति व् निवास को डाउनलोड भी क्या जा सकता है जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है । यदि आपके आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति खो जाती है तब भी आप केवल रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं |
MP e-District से आय प्रमाण पत्र कैसे निकालें
STEP 1: मध्य प्रदेश में आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन MP e-District के माध्यम से किया जाता है इसलिए आवेदन की स्थिति जानने के लिए की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpedistrict.gov.in/index.aspx पर जाना होगा । पोर्टल के होम पेज पर MP e-District का विकल्प चुने जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है|
STEP 2: अब आप सिटीजन अनुभाग में आवेदन की स्थिति विकल्प का चयन करते हुए आय प्रमाण पत्र की पावती में दिए हुए रजिस्ट्रेशन नंबर,और सुरक्षा कोड को एंटर करें और सर्च बटन पर क्लिक करें ।
STEP 3: अब आप Application Status देखें यदि स्टेटस में Pending दिखा रहा है इसका मतलब आपका आवेदन अभी प्रक्रिया में है और यदि Disposed दिखा रहा है तो आप view लिंक में क्लिक करें
STEP 4: अब आप 4 बटन में क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र देख सकते हैं साथ ही प्रिंट भी ले सकते हैं ।
MP e-District से आय प्रमाण पत्र कैसे निकालें Video-
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
AyA
मुझे आई का प्रमाण पत्र चाहिए डाउनलोड करना है
Hmm
hay yor are you
Aay
Hi
Teekaram
आय प्रमाण पत्र निकालेना है
123456
123426
40
Bhaiya kab take as jaiga
Rohit ahirwar
Aay prman pater nikalna hi
Rs 460 0111 24060 23