HIGHLIGHTS (प्रमुख बिंदु)
POST TITALMP e-District से निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
DEPARTMENT NAMEलोकसेवा मध्य प्रदेश
REQUIRED DOCUMENTSआवेदन स्लिप
IMPORTANT DATES..
CONCULSIONलेख का अनुसरण करने पर अपना निवास प्रमाण पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
OFFICIAL WEBSITEhttp://mpedistrict.gov.in/MPL/Home.aspx

MP Domicile Certificate Download- Madhya Pradesh Domicile Certificate Download Process: नमस्कार दोस्तों www.enterhindi.com में आपका स्वागत है जैसे आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कर दिया गया है । आय व् निवास प्रमाण पत्र आप किसी भी MP ONLINE सेंटर के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं एवं जाति प्रमाण पत्र को लोकसेवा के मध्य से अप्लाई किया जा सकता है ।

जिसके बाद प्राप्त पावती नंबर से ऑनलाइन स्टेटस भी चेक किया जा सकता है स्टेटस के साथ साथ DISPOSED होने पर आय,जाति व् निवास को डाउनलोड भी क्या जा सकता है जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है । यदि आपके निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति खो जाती है तब भी आप केवल रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं |

MP Domicile Certificate Download

STEP 1: मध्य प्रदेश में निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन MP e-District के माध्यम से किया जाता है इसलिए आवेदन की स्थिति जानने के लिए की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpedistrict.gov.in/index.aspx पर जाना होगा । पोर्टल के होम पेज पर MP e-District का विकल्प चुने जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है|

MP Domicile Certificate

STEP 2: आवेदन की स्थिति जानें लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है |

STEP 3: अब आप सिटीजन अनुभाग में आवेदन की स्थिति विकल्प का चयन करते हुए निवास प्रमाण पत्र की पावती में दिए हुए रजिस्ट्रेशन नंबर,और सुरक्षा कोड को एंटर करें और सर्च बटन पर क्लिक करें

STEP 4 : अब आप Application Status देखें यदि स्टेटस में Pending दिखा रहा है इसका मतलब आपका आवेदन अभी प्रक्रिया में है और यदि Disposed दिखा रहा है तो आप view लिंक में क्लिक करें

STEP 5: अब आप 4 बटन में क्लिक करके अपना निवास प्रमाण पत्र देख सकते हैं साथ ही प्रिंट भी ले सकते हैं ।

https://youtube.com/watch?v=V182iK6ptDQ%3Fsi%3DQKJrWzP4R-7lhtKE

FAQ

क्या ऑनलाइन MP निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हाँ आप ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

निवास प्रमाण पत्र के लिए क्या शुल्क देनी होगी?

ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के लिए आपको किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं देना है।

तो दोस्तों इस तरह से आप MP Domicile Certificate को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आई हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Go to Homepage

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here