mShiksha Mitra App में login कैसे करें :-
mShiksha Mitra App में login कैसे करें– जैसा की आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से एम-शिक्षा मित्र ई-अटेंडेंस व्यवस्था के तहत शिक्षकों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने स्कूल या ऑफिस पहुंचकर अपने रजिस्टर्ड के माध्यम से अटैंडेंस लगानी होगी ।हमने अपनी पिछली पोस्ट में एम-शिक्षा मित्र के बारे में एवं एम-शिक्षा को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने की आसान प्रोसेस बताई थी जानने के लिए हमारी पिछली पोस्ट एम-शिक्षा मित्र क्या है इसे अपने स्मार्टफोन में कैसे इंसटाल करें को पढ़ें ।
अब इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की अपने स्मार्टफोन से mShiksha Mitra App में login कैसे करें |
STEP 1: अपना स्मार्टफोन उठायें जिसमें आपने एम् -शिक्षा मित्र एप (mShikshaMitra App) को डाउनलोड किया है अब लॉगिन करने के लिए एम् -शिक्षा मित्र एप पर क्लिक करें ।
STEP 2: अब आप देखेंगे की एम् -शिक्षा मित्र एप का होम पेज आपकी स्क्रीन में शो करेगा जिसमें एम् -शिक्षा मित्र के बारे में में कुछ जानकारी होगी ।अब स्क्रीन के राइट कॉर्नर में आगे जाएँ बटन पर क्लिक करें यदि आपको समझने में परेशानी हो रही होतो नीचे स्क्रीन शॉट देखें और अपने मोबाइल पर बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ |
STEP 3: अब आप देखें की आपकी स्क्रीन में कई सारे विकल्प है जैसे सर्कुलर / आदेश, मास्टर डाटा अपडेट करें, स्कूल, विद्यार्थी आदि इन सके बारे में हम आपको बाद में बताएँगे इस समय आप केवल शिक्षक विकल्प पर क्लिक करें |
STEP 4: शिक्षक विकल्प में आपको वेतन पर्ची, उपस्थिति छुट्टी का आवेदन दें, शिकायत जैसे ऑप्शन होंगे इन विकल्पों को आप तब तक एक्सेस नहीं कर पाएंगे जब तक की आप अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन नहीं कर लेते हैं| टॉप राइट कॉर्नर में लॉगिन लिंक पर क्लिक करें जिससे आप लॉगिन पेज पर आ जायेंगे ।
STEP 5: अब लॉगिन करने के लिए यूजर नाम में अपना यूनिक कोड एवं पासवर्ड एंटर करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें ।अब इस एप के माध्यम से इसमें दिखाए गए विकल्प में जाकर सम्बंधित कार्य कर सकेंगे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी ।अगली पोस्ट में हम के बारे में विस्तार से और चर्चा करेंगे जैसे की लॉगिन कैसे करना है अपने उपस्थिति दर्ज कैसे करना है आदि ।
very useful and informative details you shared, thanks for the article.
Welcome
Modail