राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2019 के तहत शामिल दवाओं की सूची देखें?

0
3142

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना:-

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सी लोक कल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही हैं | जिसमे किसान कर्ज माफी राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई प्रमुख योजना है | अब राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए एक और योजना की शुरुआत की है | जिसका नाम है “मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना” | यह योजना मुख्य रूप से राज्य के गरीब नागरिकों के लिए शुरू की गयी है | जिनके पास बीमारी के समय दवा खरीदने के भी पैसे नहीं होते हैं और जिनके कारण उनकी मृत्यु तक हो जाती है |

राजस्थान सरकार ने “मुख्यमंत्री निशुल्क/मुफ्त दवा योजना” को शुरू करने की घोषणा राजस्थान बजट 2019-20 में की है | इस योजना के तहत राज्य के नीचे तबके और गरीब लोगों को मुफ्त में दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी | इसके साथ ही उन्हें सरकारी अस्पतालों में ईलाज करवाने और मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए आर्थिक मदद भी दी जाएगी | अभी फिलहाल इस योजना के अंतर्गत दवाओं एवं टेस्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है |

इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को सरकारी हॉस्पिटल पर मुफ्त में दवाई उपलब्ध कराई जाएगी | इसके साथ ही BPL परिवार के सदस्यों को मुफ्त में मेडिकल टेस्ट करवाने की सुविधा भी दी जाएगी |

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की मुख्य विशेषताएं:-

  • राजस्थान निःशुल्क दवा योजना के माध्यम से ऐसे गरीब लोग जोकि मंहगी दवाओं एवं टेस्ट न करवा पाने की वजह से अपना ईलाज कराने में असमर्थ होते हैं उन्हें मदद मिलेगी |
  • इस योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में ईलाज करवाने वाले लाभार्थियों को मुफ्त में दवाएं दी जाएंगी साथ ही उन्हें मुफ्त में मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी दी जाएगी |
  • इस योजना के तहत सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप-केन्द्रों आदि को शामिल किया गया है |
  • इस योजना को जब पहले शुरू किया गया था, तब इसमें कुल 608 दवाएं और 70 टेस्ट मुफ्त में होते थे, किन्तु अब इसमें बढ़ोत्तरी कर दी गई हैं. अब इस योजना के तहत लाभार्थी 712 किस्म की दवाएं और 90 टेस्ट मुफ्त में करा सकते हैं |

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के लिए पात्रता मानदंड:-

  • यह योजना सिर्फ राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए शुरू की गयी है |
  • इसके साथ ही वह व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की श्रेणी का होना चाहिए |
  • लाभार्थी व्यक्ति को इस उद्देश्य के लिए किसी अन्य योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए |

योजना में शामिल दवाओं की सूची कैसे देखें:-

  • अब आपकी स्क्रीन पर एक और tab खुल जाएगा |
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
  • जहाँ आपको इस योजना में सभी शामिल की गई दवाइयों की पूरी सूची दिखाई देगी |
  • इस तरह से आप Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के तहत सभी मुफ्त दवाओं की सूची प्राप्त कर सकते हैं |
  • राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में शामिल दवाओं की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here