ये है भारतीय मूल के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों की सूची 2022

0
354
भारतीय मूल के राष्ट्राध्यक्षों

हाल ही में ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। सुनक दो महीने में ब्रिटेन के तीसरे प्रधान मंत्री बने हैं, जिन्हें बढ़ते आर्थिक संकट और एक युद्धरत राजनीतिक दल से निपटने का काम सौंपा गया था।

चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए भारतीय मूल के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों की सूची लेकर आए हैं। छात्रों के यह पता होना जरूरी है कि भारतीय मूल के लोग किस देश में किस पद पर नियुक्त होकर दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

बता दें कि जब भी कोई भारतीय मूल दुनिया के किसी भी देश में किसी भी पद पर नियुक्त होते हैं भारत में उस दिन को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। जैसे की हाल ही में दीवाली के शुभ अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक को नियुक्त किया गया तो भारत ने उनकी जीत का जश्न मनाया गया।

भारतीय मूल के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्ष (List of Heads of State & Government of Indian Origin):-

हाल ही में ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है | सुनक दो महीने में ब्रिटेन के तीसरे प्रधान मंत्री बने हैं, जिन्हें बढ़ते आर्थिक संकट और एक युद्धरत राजनीतिक दल से निपटने का काम सौंपा गया था | चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए भारतीय मूल के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों की सूची लेकर आए हैं|

छात्रों के यह पता होना जरूरी है कि भारतीय मूल के लोग किस देश में किस पद पर नियुक्त होकर दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। बता दें कि जब भी कोई भारतीय मूल दुनिया के किसी भी देश में किसी भी पद पर नियुक्त होते हैं भारत में उस दिन को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है | जैसे की हाल ही में दीवाली के शुभ अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक को नियुक्त किया गया तो भारत ने उनकी जीत का जश्न मनाया गया |

पूर्ण या आंशिक भारतीय मूल के संप्रभु देशों के दो दर्जन से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों की एक लंबी सूची है | अमेरिका, कनाडा और अन्य जैसे बड़े देशों में कई भारतीय हैं, जो सरकार में शीर्ष नेतृत्व के पदों पर पहुँच गए हैं, वे अब प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसमें कमला देवी हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की वर्तमान उपाध्यक्ष या आयरलैंड के पूर्व प्रथम भारतीय मूल के प्रधान मंत्री लियो वराडकर शामिल हैं |

विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बाहर 3 करोड़ से अधिक NRI और OCI रहते हैं, जिनमें से लगभग 200+ भारतीय मूल के लोग पहले से ही 15 देशों में अपनी सबसे महत्वपूर्ण क्षमता में सेवा कर रहे हैं |

भारतीय मूल के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों की सूची:-

नाम (जन्म-मृत्यु)देशकार्यालयपदकार्यकालजन्मस्थल
सीवूसागुर रामगुलाम (1900-1985)मॉरीशसमॉरीशस के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख14 साल, 110 दिनबेले रिव, ब्रिटिश मॉरीशस
अल्फ्रेडो नोब्रे दा कोस्टा (1923-1996)पुर्तगालपुर्तगाल के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख86 दिनलिस्बन, पुर्तगाल
महाथिर मोहम्मद (जन्म 1925)मलेशियामलेशिया के प्रधानमंत्रीसरकार का प्रमुख24 साल, 38 दिनअलोर सेटर, ब्रिटिश मलाया
देवन नायर (1923-2005)सिंगापुरसिंगापुर के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान3 साल, 155 दिनमेलाका, जलडमरूमध्य बस्तियाँ
फ्रेड रामदत मिसिएर (1926-2004)सूरीनामसूरीनाम के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान5 साल, 351 दिनपारामारिबो, सूरीनाम
अनिरुद्ध जगन्नाथ (1930–2021)मॉरीशसमॉरीशस के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख18 साल, 225 दिनला कैवर्न, ब्रिटिश मॉरीशस
एरोल अलीबक्स (जन्म 1948)सूरीनामसूरीनाम के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख316 दिनपारामारिबो, सूरीनाम
प्रेताप राधाकिशुन (1934-2001)सूरीनामसूरीनाम के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख264 दिनपारामारिबो, सूरीनाम
नूर हसनाली (1918-2006)त्रिनिदाद और टोबैगोत्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान9 साल, 362 दिनसैन फर्नांडो, ब्रिटिश त्रिनिदाद और टोबैगो
रामसेवक शंकर (जन्म 1937)सूरीनामसूरीनाम के राष्ट्रपतिराज्य के प्रमुख, सरकार के प्रमुख2 साल, 333 दिननीउव एम्स्टर्डम, सूरीनाम
वीरसामी रिंगाडू (1920-2000)मॉरीशसमॉरीशस के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान110 दिनपोर्ट लुइस, ब्रिटिश मॉरीशस
कसम उतीम (जन्म 1941)मॉरीशसमॉरीशस के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान9 साल, 230 दिनपोर्ट लुइस, ब्रिटिश मॉरीशस
छेदी जगन (1918-1997)गुयानागुयाना के राष्ट्रपतिराज्य के प्रमुख, सरकार के प्रमुख4 साल, 148 दिनAnkerville, पोर्ट मौरेंट, ब्रिटिश गयाना
बासदेव पांडे (जन्म 1933)त्रिनिदाद और टोबैगोत्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख6 साल, 45 दिनसेंट जूलियन विलेज, प्रिंसेस टाउन, ब्रिटिश त्रिनिदाद और टोबैगो
नवीन रामगुलाम (जन्म 1947)मॉरीशसमॉरीशस के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख14 साल, 59 दिनपोर्ट लुइस, ब्रिटिश मॉरीशस
महेंद्र चौधरी (जन्म 1942)फ़िजीफिजिक के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख1 साल, 8 दिनबीए, ब्रिटिश फिजिक
भरत जगदेव (जन्म 1964)गुयानागुयाना के राष्ट्रपतिराज्य के प्रमुख, सरकार के प्रमुख12 साल, 114 दिनयूनिटी विलेज, ब्रिटिश गयाना
एस. आर. नाथन (1924–2016)सिंगापुरसिंगापुर के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान11 साल, 364 दिनसिंगापुर, जलडमरूमध्य बस्तियाँ
कमला प्रसाद-बिसेसर (जन्म 1952)त्रिनिदाद और टोबैगोत्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख5 साल, 108 दिनसिपरिया, ब्रिटिश त्रिनिदाद और टोबैगो
डोनाल्ड रामोटार (जन्म 1950)गुयानागुयाना के राष्ट्रपतिराज्य के प्रमुख, सरकार के प्रमुख3 साल, 164 दिनकैरिया कैरिया, ब्रिटिश गयाना
कैलाश पुरयाग (जन्म 1947)मॉरीशसमॉरीशस के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान2 साल, 312 दिनकैंप फौक्वेरो, ब्रिटिश मॉरीशस
अमीना गुरीब-फाकिम (जन्म 1959)मॉरीशसमॉरीशस के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान2 साल, 291 दिनसूरीनाम, ब्रिटिश मॉरीशस
एंटोनियो कोस्टा (जन्म 1961)पुर्तगालपुर्तगाल के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख6 साल, 332 दिनलिस्बन, पुर्तगाल
प्रविंद जगन्नाथ (जन्म 1961)मॉरीशसमॉरीशस के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुख5 साल, 274 दिनला कैवर्न, ब्रिटिश मॉरीशस
लियो वराडकर (जन्म 1979)आयरलैंडताओसीचसरकार का प्रमुख3 साल, 13 दिनडबलिन, आयरलैंड
हलीमा याकूब (जन्म 1954)सिंगापुर सिंगापुर के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान5 साल, 40 दिनब्रिटिश सिंगापुर
पृथ्वीराजसिंह रूपुन (जन्म 1959)मॉरीशसमॉरीशस के राष्ट्रपतिराज्य के प्रधान2 साल, 326 दिनक्वात्रे बोर्न्स, ब्रिटिश मॉरीशस
चान संतोखी (जन्म 1959)सूरीनामसूरीनाम के राष्ट्रपतिराज्य के प्रमुख, सरकार के प्रमुख2 साल, 100 दिनलेलीडॉर्प, सूरीनाम
इरफान अली (जन्म 1980)गुयाना गुयाना के राष्ट्रपतिराज्य के प्रमुख, सरकार के प्रमुख2 साल, 83 दिनलियोनोरा, गुयाना
वेवेल रामकलावन (जन्म 1961)सेशेल्स सेशेल्स के राष्ट्रपतिराज्य के प्रमुख, सरकार के प्रमुख1 साल, 363 दिनमाहे, सेशेल्स
ऋषि सुनक (जन्म 1980)यूनाइटेड किंगडमयूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्रीसरकार का प्रमुखसाउथेम्प्टन, इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here