आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट (Ayushman Bharat–PM Jan Arogya Yojana):-
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट – केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत शामिल अस्पतालों की सूची जारी की गई है | आयुषमान भारत – पीएम जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों की पूरी सूची को आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ या https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर देखी जा सकती है | आयुष्मान भारत योजना के सभी योग्य लाभार्थियों इस मेगा स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज का लाभ उठाने के लिए अस्पतालों के नाम और संपर्क विवरण की जांच कर सकते हैं |
प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना है जो लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों अर्थात 50 करोड़ लोगों को किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज के लिए सक्षम बनाती है | इन अस्पतालों में NHPM उपचार पैकेज दरों के आधार पर Cashless और paperless उपचार प्रदान किया जाएगा | प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत प्रत्येक अस्पताल में लोगों की सहायता के लिए आरोग्य मित्र मौजूद होंगे ताकि लोग बिना किसी परेशानी के claim settlement कर सकें |
भारत का कोई भी नागरिक जिसका नाम प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की लाभार्थी सूची में प्रकट होता है, वह AB-NHPM योजना के तहत भारत में कहीं भी किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में केवल अपना Ayushman Family Card या राशन कार्ड या मतदाता कार्ड या आधार कार्ड दिखाकर उपचार करवा सकता है |
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कैसे जाने–
abhnpm.gov.in के माध्यम से शामिल अस्पतालों की सूची देखें:-
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर जाना होगा |
- इसके पश्चात मुखपृष्ठ पर, main menu में मौजूद “Hospital” के अंतर्गत “Find Hospital” लिंक पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज सामने आएगा |
- इसके पश्चात राज्य, जिला, अस्पताल के प्रकार, विशेषता और अस्पताल के नाम का चयन करें और फिर उस विशेष क्षेत्र में सूचीबद्ध अस्पतालों की पूरी सूची देखने के लिए “Search” बटन पर क्लिक करें |
- यदि आप राज्यवार या जिलावार सूची देखना चाहते हैं, तो केवल राज्य और जिला का चयन करें और “Search” बटन पर क्लिक करें |
- इस सूची में, PMJAY लाभार्थी विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध विशिष्टताओं, अस्पताल के प्रकार, पता, Email ID, Contact number की जांच कर सकते हैं |
mera.pmjay.gov.in के माध्यम से शामिल अस्पतालों की सूची देखें:-
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाना होगा |
- इसके पश्चात मुखपृष्ठ पर, main menu में मौजूद “Search Hospitals” लिंक पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात आपके सामने पेज आएगा |
Also Read:- आयुष्मान भारत योजना 2019 की लाभार्थी सूचि में अपना नाम कैसे देखें?
- इसके पश्चात राज्य, जिला, अस्पताल के प्रकार, विशेषता और अस्पताल के नाम का चयन करें और फिर उस विशेष क्षेत्र में सूचीबद्ध अस्पतालों की पूरी सूची देखने के लिए “Search” बटन पर क्लिक करें |
- यदि आप राज्यवार या जिलावार सूची देखना चाहते हैं, तो केवल राज्य और जिला का चयन करें और “Search” बटन पर क्लिक करें |
- लगभग 1354 मेडिकल निरीक्षण और सर्जरी इस प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत कवर की गई हैं |
आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Ok
[…] Also Read:- आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य… […]
ok