eCourts Services App की शुरुआत ऐसे प्राप्त करें अपने केस की जानकारी

0
3923

eCourts Services App:-

केंद्र सरकार ने नागरिकों के लिए किसी भी समय, कहीं से भी आसानी से अपने कोर्ट के मामले के बारे में जानकारी प्राप्त करने के दो आसान तरीके शुरू कर दिए हैं | इनमें पहला है e-Court India Services mobile app और eCourts portal | अब भारत के नागरिक eCourts portal  की आधिकारिक वेबसाइट  https://services.ecourts.gov.in/ecourtindia_v6/ या e-Court India Services mobile app के माध्यम से CNR number, party name, case number, filing no., advocate name, FIR number, act की सहायता से भारत में चल रहे अपने किसी भी मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |यहां तक कि लोगों को मामलों की सुनवाई की अगली तारीख के बारे में भी सूचनाएं मिल सकेंगी |

कैवेट्स को खोजने और निर्णय की प्रतियां प्राप्त करने की सुविधा भी eCourts portal और e-Court India Services mobile app में मौजूद है | e-Court India Services mobile app एक एकल मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से उच्च न्यायालय और जिला अदालत के मामलों की सुनवाई, निर्णयों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है | e-Court India Services mobile app पर, मामलों की पूरी जानकारी केवल QR Code स्कैन करके प्राप्त की जा सकती है |

 eCourts portal पर अपने कोर्ट के मामले के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें:-

e-Court India Services Portal पर, लोग CNR number या party name या case number या filing no. या वकील का नाम या FIR नंबर या act type द्वारा केस की जानकारी खोज सकते हैं |

CNR number के माध्यम से केस की जानकारी:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://services.ecourts.gov.in/ecourtindia_v6/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात मुखपृष्ठ पर, ‘Search Menu‘ अनुभाग के अंतर्गत पृष्ठ के बेहद बाईं ओर “CNR Number” विकल्प पर क्लिक करें |

  • यहां लोगों बिना किसी hyphen या space के अपने 16 अंकों का alphanumeric CNR Number दर्ज कर सकते हैं और केस विवरण वाले पृष्ठ को खोलने के लिए “Search” बटन पर क्लिक कर सकते हैं | जिसके पश्चात आपके सामने वर्तमान स्थिति और मामले का पूरे इतिहास दिखाई देगा |

Case Status कैसे देखें:-

यदि व्यक्ति मामले के सीएनआर नंबर को नहीं जानता तो वह अन्य विकल्प जैसे registration Number, party name, advocate name इत्यादि के माध्यम से मामले की स्थिति जांच सकते हैं:-

  • सबसे पहले आवेदक को eCourts India services portal  https://services.ecourts.gov.in/ecourtindia_v6/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात मुखपृष्ठ पर, ‘Search Menu‘ अनुभाग के अंतर्गत पृष्ठ के बेहद बाईं ओर “Case Status” विकल्प पर क्लिक करें |
  • यहाँ एक नया पृष्ठ खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना राज्य, जिला और अदालत परिसर को चुनना होगा |

  • इसके पश्चात उम्मीदवार स्क्रीन पर दिखाई दे रहे tab के माध्यम से, उन मानदंडों का चयन कर सकते हैं, जिन पर वे मामले को खोजना चाहते हैं |

Judgements / Court Orders कैसे देखें:-

  • सबसे पहले आवेदक को eCourts India services portal  https://services.ecourts.gov.in/ecourtindia_v6/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात मुखपृष्ठ पर, ‘Search Menu‘ अनुभाग के अंतर्गत पृष्ठ के बेहद बाईं ओर “Court Orders” विकल्प पर क्लिक करें |
  • यहां लोग राज्य, जिला और अदालत परिसर का चयन कर सकते हैं और Party Name, Case Number, court number और Order Date के माध्यम से मामले के आदेश / निर्णय को प्राप्त कर सकते हैं |

e-Court India Services mobile app कैसे download करें:-

Android phone उपभोक्ता Google playstore से तथा Apple iPhone उपभोक्ता App Store से eCourts India Services Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं |

Android phone उपभोक्ताओं के लिए Click Here

Apple iPhone उपभोक्ताओं के लिए Click Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here