LIC Dhan Rekha Policy:-
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने हाल ही में एक नई स्कीम लॉन्च की है | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 13 दिसंब को एक नई पाॅलिसी मार्केट पेश किया ये स्कीम महिलाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है |
ये एक नॉन-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी पर्सनल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है | एलआईसी (LIC) की माने तो इस पॉलिसी में खास महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम दरें रखी गई है | इसके अलावा एलआईसी की इस नई पॉलिसी में थर्ड जेंडर के लिए भी प्रावधान है |
क्या हैं इस पाॅलिसी की खास बातें:-
एलआईसी ने अपने एक बयान में बताया कि, इस नई पॉलिसी का नाम धन रेखा पॉलिसी रखा गया है और इसका नंबर 863 है | एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी (LIC Dhan Rekha Policy) को 13 दिसंबर 2021 में लॉन्च किया था | ये एक तरह से मनी बैक प्लान है | इसमें ग्राहकों को मनी बैक के अलावा आखिर में गारंटीड बोनस भी मिलता है | इस पॉलिसी के तहत आपको कम से कम 2 लाख रुपए जमा करने होते हैं | हालांकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है |
पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक, इस पॉलिसी के तहत 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर निवेश किया जा सकता है | वहीं इस पॉलिसी के तहत अधिकतम उम्र 35 साल से लेकर 55 साल तक है | इस तरह के मनी बैक प्लान में आमतौर पर दो स्थितियों में लाभ दिए जाते हैं | पहला “उत्तरजीविता लाभ’ यानी पॉलिसीधारक के परिपक्वता तिथि तक जीवित रहने पर, और दूसरा ‘मृत्यु लाभ’ |
3 टर्म में लॉन्च हुई है ये पॉलिसी:-
इस प्लान में आप एक साथ ही अपने सभी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं | इसमें लिमिटेड प्रीमियम का भी ऑप्शन है | यह पाॅलिसी 20 साल, 30 साल और 40 साल के लिए ली जा सकती है | लेकिन लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन होने की वजह से आपको जितने साल का चयन करेंगे उसके आधे टाइम पीरियड तक ही भुगतान करना होगा |
20 साल का प्लान के लिए 8 साल कम से कम उम्र और अधिकतम 55 साल होनी चाहिए | वहीं, 30 साल के प्लान के लिए कम से कम उम्र 3 साल और अधिकतम उम्र सीमा 45 साल होनी चाहिए | जबकि 40 साल के प्लान के लिए 90 दिन कम से कम उम्र सीमा और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होना चाहिए | जबकि मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख का है | जबकि मैक्सिम की सीमा नहीं है |
इस पाॅलिसी में लोन लेने की सुविधा भी है | अगर कोई व्यक्ति लिमिटेड प्रीमियम का विकल्प चुनता है तो वह 2 साल बाद लोन ले सकता है | वहीं, सिंगल प्रीमियम में 3 महीने बाद ही लोन लिया जा सकता है | यह एक मनी बैक पाॅलिसी है | यानी एक समय के बाद कुछ हिस्सा आपको वापस मिलेगा | लेकिन मैच्योरिटी के वक्त आपको पूरा भुगतान होगा, बिना किसी कटौती के |
LIC धन रेखा के जीवन रक्षा लाभ:-
- 20 साल की पॉलिसी – 10वें और 15वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 10% | 20 वें वर्ष में, 6 वें वर्ष से 20 वें वर्ष तक 50 रुपये प्रति 1,000 बीमा राशि पर सम एश्योर्ड + गारंटीड एडीशन दिया गया है | जबकि 1 से 5 वें वर्ष के लिए कोई जीए नहीं है |
- 30 साल की पॉलिसी – 15वें, 20वें और 25वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 15% | 30वें वर्ष पर, 6 से 20 वर्ष तक बीमित राशि + 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि पर अतिरिक्त गारंटी दी गई है | 21वें से 30वें वर्ष तक, 55 रुपये प्रति 1,000 सम एश्योर्ड पर जीए दिया गया है |
- 40 साल की पॉलिसी – 20वें, 25वें, 30वें और 35वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 20%। 40वें वर्ष में, 6 से 20 वर्ष तक बीमित राशि + 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि दी गई है। 21वें से 30वें वर्ष तक, 55 रुपये प्रति 1,000 सम एश्योर्ड पर जीए दिया गया है | अंतिम 31 से 40 वर्षों की अवधि के लिए, जीए की गणना 60 रुपये प्रति 1000 सम एश्योर्ड दिया जाएगा |
एलआईसी धन रेखा के मृत्यु हित लाभ:-
यदि किसी व्यक्ति की टर्म के भीतर ही मृत्यु हो जाती है, तो बीमाधन का 125% बोनस के साथ नॉमिनी को प्रदान किया जायेगा | वहीं यदि व्यक्ति एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में लिमिटेड प्रीमियम दे रहा है तो सालाना प्रीमियम का 7 गुना या बीमाधन का 125% जो भी अधिक होगा, वह नॉमिनी को बोनस के साथ दिया जाएगा |