तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 24 घंटे के भीतर दो देशों में खेले 2 मैच, और लिए 10 विकेट

0
955
Lasith Malinga


Lasith Malinga ने लिए 10 विकेट 83 रन देकर

श्रीलंका के Lasith Malinga अभी भी मजबूत है। इतने मजबूत की वो दो दिनों में दो खेल खेलने में सक्षम है. बुधवार को, मलिंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेला और शेन वाटसन, केदार जाधव और ड्वेन ब्रावो को आउट करके 34 रन देकर 3 विकेट लिया।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 24 घंटों के भीतर ही दो अलग-अगल देशों में जाकर मैच खेला जिसमे एक टी-20 और एक 50 ओवर का मैच खेला. मलिंगा ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच खेला और फिर उन्होंने श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट मैच में 50 ओवर के एक मुकाबले में भी हिस्सा लिया, और वह भी विकेट झटके.

मुंबई इंडियंस का अगला मैच 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। इसके लिए मलिंगा उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि 11 अप्रैल तक घरेलू लिस्ट A टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में ही मौजूद रहेंगे। मलिंगा 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं एसी आसा है।

मुंबई के लिए लसित मलिंगा ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे और फिर गुरुवार की सुबह ही अपने देश में चल रहे घरेलु मैच में कैंडी के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने सुपर फोर टूर्नामेंट में अपना हुनर दिखाया. मलिंगा ने मैच में दमदार गेंदबाजी की और लिस्ट-ए में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. उन्होंने 49 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.

source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here