Lal Bahadur Shastri Jayanti:-
हर साल 2 अक्टूबर को देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है | इस बार उनकी 118वीं जयंती है | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक ही दिन हुआ था | ऐसे में 2 अक्टूबर को दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई जाती है | दोनों ने ही भारत की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया |
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर, 1904 को हुआ था | उनके पिता का नाम शारदा प्रसाद और माता का नाम रामदुलारी देवी था | 1928 में उनका विवाह मिर्जापुर निवासी गणेशप्रसाद की बेटी ललिता से हुआ | ललिता शास्त्री से उन्हें 6 संतानें, दो बेटियां और चार बेटे हुए |
देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में शास्त्री जी का खास योगदान रहा है | साल 1920 में शास्त्री जी देश आजादी की लड़ाई में शामिल हुए थे और स्वाधीनता संग्राम के कई आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | इन आंदोलनों में मुख्य रूप से 1921 का असहयोग आंदोलन, 1930 का दांडी मार्च और 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन हैं |
Also Read:- 11 जनवरी 2020 – लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्यतिथि
लाल बहादुर शास्त्री के Famous Quotes:- लाल बहादुर शास्त्री hindi quotes
” जय जवान जय किसान “
“हमारी ताकत और मजबूती के लिए सबसे जरुरी काम है लोगो में एकता स्थापित करना “
“हम खुद के के लिए ही नही बल्कि पूरे विश्व के शांति, विकास और कल्याण में विश्वास रखते है “

“यदि कोई भी व्यक्ति हमारे देश में अछूत कहा जाता है तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा “
“आजादी की रक्षा सिर्फ हमारे देश के सैनिको का काम नही है इसकी रक्षा के लिए पूरे देश को मजबूत होना पड़ेगा “
“जैसा मै दिखता हु उतना साधारण भी नही हु “
“लोगो को सच्चा स्वराज या लोकतंत्र कभी भी असत्य और अहिंसा के बल से प्राप्त नही हो सकता है “
“कानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरक़रार रहे और हमारा लोकतंत्र भी मजबूत बने “
“जो शासन करते है उन्हें देखना चाहिए की लोग कैसी प्रतिक्रिया करते है क्युकी लोकतंत्र में जनता ही मुखिया होती है”
“मेरे समझ से प्रशासन का मूल विचार यह होना चाहिए की समाज को एकजुट रखा जाए ताकि वह विकास कर सके अपने लक्ष्यों को पूरा कर सके “
“जब स्वतंत्रता और देश की अखंडता खतरे में हो तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना एकमात्र कर्तव्य होता है और इसके लिए किसी भी प्रकार के बलिदान के लिए भी एक साथ मिलकर तैयार रहना होगा”

“हमारे देश का रास्ता सीधा और स्पष्ट है अपने देश में सबके लिए स्वतंत्रता और संपन्नता के साथ लोकतंत्र की स्थापना और अन्य सभी देशो के साथ मित्रता के सम्बन्ध स्थापित करना है “
“आर्थिक मुद्दे सबसे बेहद जरूरी है और यह सबसे महत्वपूर्ण है की हम अपने सबसे बड़े दुश्मन ग़रीबी और बेरोजगारी से लड़े “
“भ्रष्टाचार को खत्म करना इतना आसान भी नही है इसे पकड़ना बहुत मुश्किल है लेकिन मै दावे के साथ कहता हु की यदि हम इस परेशानी से गंभीरता के साथ लड़ेगे तो हम अपने कर्तव्यो का निर्वाह करने में सफल हो सकते है “
“मेरे विचार से पूरे देश के लिए एक सम्पर्क भाषा होनी चाहिए अन्यथा भाषा के आधार पर हमारे देश का बटवारा हो सकता है जिससे हमारे देश की एकता भी खत्म हो सकती है भाषा एक ऐसा सशक्त कारक है जो पूरे देश को एकजुट करता है और यह क्षमता हमारे मातृभाषा हिन्दी में है”

“हम सभी को अपने क्षेत्र में उसी समर्पण और उत्साह के साथ कार्य करना होगा जो रणभूमि में एक योद्धा को अपने कर्तव्य के प्रति प्रेरित और उत्साहित करती है और यह सिर्फ बोलना नही बल्कि करके दिखाना है “
“देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओ से पहले आती है और यह एकदम पूर्ण निष्ठा है क्योकि इसमें कोई प्रतीक्षा नही करता की इसके बदले उसे क्या मिलता है “
“भले ही हम आजादी चाहते है लेकिन इसके लिए किसी का शोषण नही करेगे और ना ही किसी दुसरे देश को नीचा दिखा सकते है मै तो कुछ इस तरह आजादी चाहता हु की लोग इससे सीख ले और देश के संसाधन मानवता के कल्याण के उपयोग हो”
Also Read–
“यदि हम लगातार लड़ते रहेगे तो हमारी ही जनता को लगातार भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, हमे लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अशिक्षा से लड़ना चाहिए “
“हमारी ताकत और स्थिरता के लिए सबसे जो जरुरी काम है वह लोगो में एकता और एकजुटता स्थापित करना है”