Labour Card Registration 2021:-

भारत एक विशाल जनसंख्या वाला बहुत बड़ा देश है जिसमे बहुत से नागरिक ऐसे है जो मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी कमाते हैं | देश के गरीब वर्ग के लिए सरकार निरंतर नई-2 योजनाओं की घोषणा करती रहती है, किन्तु सरकार द्वारा जितनी भी गरीब मजदूरों के लिए योजनाए चलाई जाती थी ये लोग उन योजनाओ का लाभ नहीं उठा पाते थे और योजनाओ से मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाते थे | जिससे की ये लोग अपनी आर्थिक स्थिति नहीं सुधार पाते थे |

सरकार ने ऐसी समस्या को देखते हुए मजदूर कार्ड बनाने के आदेश दिया | जिससे की श्रमिकों को सारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाये | ताकि वो अपनी आर्थिक स्थिति को सही कर सके |

श्रमिक कार्ड योजना का लाभ देश के सभी मजदूर वर्गो को मिलेगा इस कार्ड को बनाने से लाभार्थी को बहुत सी योजनाओ का लाभ लेने का मौका मिलेगा | साथ ही आप जिस राज्य में निवास कर रहे है उस राज्य की सरकार आपको श्रमिक योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी |

देश के हर राज्य के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है लेकिन आपको इसके लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

श्रमिक पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता:-

  • श्रमिक के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • उम्मीदवार श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • परिवार के एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा |
  • जिन श्रमिकों ने 12 महीने में 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया है वे इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है |

श्रमिक मजदूर कार्ड के लाभ:-

  • श्रमिक मजदूर कार्ड योजना का लाभ पुरे देश के श्रमिकों को मिलेगा |
  • हर राज्य सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए राज्य के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट जारी की गयी है |
  • यदि उम्मीदवार के पास श्रमिक कार्ड होगा तो उससे आपको 2 रूपये गेंहू प्राप्त होंगे |
  • लेबर कार्ड से उम्मीदवार को सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओ जैसे छात्रवृति, प्रसूति के दौरान होने वाला खर्चा, शुभ शक्ति योजना, आवास योजना, गंभीर बीमारियो का इलाज आदि योजनाओ का लाभ दिया जायेगा | (आपको बता दे श्रमिक योजना का लाभ लेने के लिए आपके राज्य के द्वारा इसके लिए अलग अलग नियम बनाये गए है आप सरकार द्वारा निर्धारित ही योजनाओ का लाभ ले सकते हैं |)
  • श्रम विभाग से जुड़ी एवं अन्य प्रकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मजदुर नागरिक श्रमिक कार्ड से प्राप्त कर सकते है |
  • प्रत्येक राज्य के सभी श्रमिक नागरिक अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से घर बैठे मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है:-

  • कुआ खोदने वाले
  • लेखाकर का काम करने वाले
  • छप्पर छानेवाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • लोहार
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • हतोड़ा चलाने वाले
  • मोची
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • बांध  प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
  • प्लम्बर
  • इलेक्ट्रिक वाले
  • पुताई करने वाले
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले |

राज्यवार श्रमिक पंजीकरण आवेदन लिंक:-

राज्यों के नामआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेशhttp://www.arunachalpradesh.gov.in
ओडिशाhttp://bocboard.labdirodisha.gov.in/
पंजाबhttps://pblabour.gov.in/
हरियाणाhttps://hrylabour.gov.in/
Uttar Pradesh Shramik Panjikaranhttp://upbocw.in/
बिहारhttp://bocwbihar.in/
राजस्थानjansoochna.rajasthan.gov.in
सिक्किमhttp://www.labour.sikkim.gov.in
गोवाwww.goa.gov.in
उत्तराखंडuklmis.in/Index.aspx#
दिल्लीdelhi.gov.in
पश्चिम बंगालwblwb.org/
पुडुचेरीwww.py.gov.in
मिजोरमhttps://dipr.mizoram.gov.in/
लक्ष्यद्वीपlakshadweep.gov.in
हिमाचल प्रदेशhimachal.nic.in/
त्रिपुराhttps://labour.tripura.gov.in
मणिपुरmanipur.gov.in
कर्नाटकwww.labour.karnataka.gov.in
छत्तीसगढ़cglabour.nic.in
आंध्र प्रदेशhttp://labour.ap.gov.in
गुजरातwww.labour.gujarat.gov.in
तमिलनाडुhttp://www.labour.tn.gov.in
महाराष्ट्रmahakamgar.maharashtra.gov.in
झारखंडhttp://www.niyojanprashikshan.nic.in/
केरलhttp://www.lc.kerala.gov.in
दमन और द्वीवhttp://andssw1.and.nic.in/
दादर नागर हवेलीhttp://dnh.nic.in/
नागालैंडhttp://labourngl.nic.in
मध्य्प्रदेशLabour.Mp.gov 
असमlakshadweep.gov.in
मेघालयhttp://dectmeg.nic.in/
जम्मू और कश्मीरhttp://jklabouremp.nic.in
अंडमान निकोबारhttp://andssw1.and.nic.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here