JEE Main 2021 Admit Card: NTA ने JEE Main 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया |

0
655
JEE Main 2021 Admit Card
JEE Main 2021 Admit Card Download Now

JEE Main 2021 Admit Card:-

  • राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी / National Testing Agency (NTA) ने फरवरी में होने वाली JEE Main Exam 2021 के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं | फरवरी सेशन की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी / National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/webinfo2021/Page/Page?PageId=1&LangId=P के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं |
  • उम्मीदवारों को पिछले साल की तरह इस बार भी ए़डमिट कार्ड पर सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग (Self Declaration Undertaking) भरनी होगी | JEE Main 2021 Admit Cardराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी / National Testing Agency (NTA) ने फरवरी में होने वाली JEE Main Exam 2021 के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं |
  • फरवरी सेशन की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी / National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/webinfo2021/Page/Page?PageId=1&LangId=P के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं | उम्मीदवारों को पिछले साल की तरह इस बार भी ए़डमिट कार्ड पर सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग (Self Declaration Undertaking) भरनी होगी |

सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म (Self Declaration Form) में छात्रों को यह बताना होना कि पिछले 14 दिनों में वह किसी कोरोना संक्रंमित के संपर्क में आए हैं या नहीं | साथ ही अपने स्वास्थ्य के बारे में बताना होगा कि उन्हें बीते 14 दिनों से खांसी, बुखार, सांस फूलना, गले में खराश या नाक बहना, शरीर में दर्द, फ्लू जैसे लक्षण तो नहीं है या परीक्षा से पहले पिछले दिनों किसी भी तरह की Travel History के बारे में भी जानकारी देनी होगी |

पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी:-

जारी एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि व समय(Exam Date & Time), और परीक्षा केंद्र की डिटेल्स (Exam center details) के साथ ही उम्मीदवार के रोल नंबर(Roll Number), फोटोग्राफ(Photograph), सिग्नेचर(Signature) आदि दर्ज होंगे |

इसके अलावा, परीक्षा के दौरान follow की जाने वाली Guidelines भी होंगी | यह कार्ड 23 से 26 फरवरी तक होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है | Paper 1 और Paper 2A के लिए दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी, जबकि Paper 2B के लिए एक शिफ्ट में परीक्षा होगी | आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) के मुताबिक पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जाएगा |

इस बार 4 सेशन में परीक्षा आयोजित होगी:-

इस बार JEE Main 2021 साल में चार बार आयोजित की जाएगी | इसके तहत पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी | इसके बाद परीक्षा का दूसरा सेशन 1518 मार्च, तीसरा सेशन 27-30 अप्रैल और चौथा सेशन 24-28 मई तक आयोजित किया जाएगा | इसके साथ ही पहली बार परीक्षा हिंदी समेत 13 भाषाओं में भी आयोजित होगी |

JEE Main 2021 Admit Card ऐसे डाउनलोड करें:-

  • सबसे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी / National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं |
  • Homepage पर JEE Main एडमिट कार्ड 2021 download करने के लिए नीचे दी गई किसी भी लिंक पर क्लिक करें |
JEE Main 2021 Admit Card Download
  • नया पेज ओपन होते ही मांगी गई सारी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें |
  • सबमिट करते ही NTA JEE Main Admit Card स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा |
  • अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here