Jawahar Navoday Class 9th Admit Card And Exam Date

जवाहन नवोदय विद्यालय आगामी 2 फरवरी 2019 को कक्षा 9th में प्रवेश लेने वाले छात्रों के के प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है । 9th ( Lateral Entry ) में प्रवेश लेने लिए बीते साल प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्रों से आवेदन मंगाए गए थे । जिसके लिए अब जवाहर नवोदय समिति द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं |

प्रवेश पत्र (Admit Card )का प्रिंट लेने के लिए आवेदक एप्लीकेशन नंबर या (पावती जो की फॉर्म भरवाते समय मिली थी) साथ लेकर जाएँ ।किसी कारणवस यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिल पा रहा हो तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से भी प्रवेश पत्र का प्रिंट लिया जा सकता है

जवाहर नवोदय का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताई जा रही प्रोसेस को Follow करें|

Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको जवाहर नवोदय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । या तो आप इस लिंक का प्रयोग करें https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home 

STEP 1: आपकी स्क्रीन में कुछ इस तरह की वेबसाइट ओपन होगी फ्रंट पेज में आपको Download Admit Card for Class IX Lateral Entry Test 2019 मिलेगा उसके नीचे दी गयी लिंक Link:- https://www.nvsadmissionclassnine.in /nvs /applicantLogIn पर आपको क्लिक करना है |

Home Page

STEP 2:अब आप Registration Number या की रजिस्टर्ड Mobile Number में से किसी एक को टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करें

Login Page

लॉगिन करने पर आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे फर्स्ट विकल्प में Application फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए कहा जायेगा एवं दूसरे विकल्प में एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा । आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विकल्प 2 का चयन करना है ।क्लिक करते ही एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा जिसका प्रिंट आप लेकर सुरक्षित रख लें ।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here