Janmashtami 2021 Wishes:–
Janmashtami 2021 Wishes, Images, and Status:– श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है | तिथि और नक्षत्र अलग-अलग दिन पड़ने के चलते यह पर्व दो दिन मनाया जा रहा है | मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहणी नक्षत्र में हुआ था | हालांकि, इस वर्ष यह तिथि और नक्षत्र एक साथ एक दिन नहीं पड़ रहे हैं | बल्कि अलग-अलग दिन पड़ रहे हैं | ऐसे में कई जगहों पर जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जा रही है | वहीं, कई जगहों पर यह 31 अगस्त को मनाई जाएगी |
See More- Happy Janmashtami WhatsApp Status, Wishes, Images Download Free
हम सभी हर पर्व पर जिस तरह से अपने परिवारवालों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजते हैं ठीक इसी तरह हम सभी जन्माष्टमी पर भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश, जन्माष्टमी इमेज आदि भेजते हैं और एक-दूसरे को बधाई 2021 देते हैं | इस कोरोना के काल के दौरान हम अपने परिजनों से मिल नहीं सकते हैं ऐसे में WhatsApp Status या Facebook Status और Post ही एक मात्र तरीका बचते हैं सभी के साथ जुड़े रहने का |
जन्माष्टमी शुभकामना संदेश:– Janmashtami 2021 Wishes:–
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
-Happy Janmashtami 2021

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी 2021

छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
-Happy Janmashtami 2021

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
-Happy Janmashtami 2021

जो माखन चोर कहलाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
चलो मनाएं उनका जन्मदिन,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

नन्द के घर आनन्द भयो,
जय कन्हैया लाल की,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय कन्हैया लाल की,
जय मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

नटखट कान्हा आए द्वार,लेकर अपनी बांसुरी साथ,मोर मुकुट सिर पर सोहे,और आंखों में काजल की धारमुबारक हो आप सबकोजन्माष्टमी का शुभ त्योहार।गोकुल अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Also see- Happy Janmashtami 2021 WhatsApp Status, Wishes, Images Download Free