रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 10 जनवरी 2017 को IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की नई यात्री Mobile App “IRCTC Rail Connect” शुरू की है | जिसे Apple “App Store” और Google “Play Store” से download किया जा सकता है | इस App का मकसद Digital Payment को बढ़ावा देना और रेल टिकट को पाना और आसान बनाना है | इसलिए इसे Digital India & Indian Railway के अन्तर्गत शुरू किया गया है |रेल टिकट की Online Booking आपको ticket counter की लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा |

 

IRCTC क्या है :-

“Indian Railway Catering and Tourism Corporation” या “भारतीय रेल्वे खानपान एवं पर्यटन निगम” जिसे मुख्यतः “IRCTC” के नाम से जाना जाता है | जैसा की नाम से ही ज्ञात हो रहा है की यह भारतीय रेल्वे का ही एक हिस्सा है जो भारतीय रेल्वे के Online Ticket Booking और Catering के काम को संभालता है | पहले Online e Ticket केवल IRCTC की Website के माध्यम से ही book की जा सकती थी किन्तु अब IRCTC ने अपनी नई Mobile App भी शुरू कर दी है जिससे अब आप इसके माध्यम से भी Online e-Ticket book कर सकते हैं |

IRCTC Rail Connect की विशेषताएं :-

  • IRCTC की design को काफी modern look दिया गया है |
  • इसे भारतीय रेल्वे के Next Generation e-ticketing System से जोड़ा गया है जिससे इसके माध्यम से किसी भी समय railway ticket की जा सकती है |
  • नए users को registration में वक्त लग सकता है |
  • सुरक्षा की दृष्टि से यह मौजूद सभी Apps से मजबूत है |
  • यह इस्तेमाल में बहुत ही आसान है इस App के माध्यम से General, Ladies, Tatkal एवं Premium Tatkal की Ticket भी book की जा सकती हैं |

  • इस App में Website के माध्यम से Book tickets को cancel करने और TDR File करने की भी सुविधा है |
  • इस App के माध्यम से Current Booking, Boarding Station में बदलाव और PNR Enquiry  भी की जा सकती है |
  • भुगतान के लिए इस App को 40 बैंकों के साथ जोड़ा गया है | साथ ही IRCTC E-wallet, Paytm, PayUMoney, Mobikwik से भी भुगतान की सुविधा दी गई है |

  • एक बार registration के बाद आप  4 अंकों के Pin से Login कर सकते हैं | हर बार User Name और Password डालने की जरूरत नही है |

 

IRCTC Rail Connect App से Online Railway e-Ticket कैसे बुक करें :-

  • IRCTC Rail Connect App के माध्यम से rail ticket book करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को Apple के  “App Store” या Google के “Play Store” से download करना होगा |

for Android User Download IRCTC Rail Connect

for Apple User Download IRCTC Rail Connect

  • अब IRCTC Rail Connect App को open करें | और फिर Train Ticket विकल्प पर Click करें |
  • अगर IRCTC में आपका Account पहले से है तो Username और Password डालकर Login करें अगर नहीं है तो register विकल्प पर click करें |
  • Registration के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज कर Registration Process पूरी करें और उसके बाद  IRCTC Rail Connect App में Login करें |
  • Login के बाद आप Online Railway e-Ticket Book कर सकते है, इसके साथ ही पहले से book Ticket को Cancel कर सकते है, Train Status Check कर सकते है और Train Food एवं Flight Ticket बुक कर सकते है |

5 COMMENTS

    • Online Railway e-Ticket Cancel Kaise Karen yadi aap tiket cancel karna chahte hai to is article ko padhen yahan puri jankari di gayi hai. second aapne jis bhi account se ticket ki thi usi men aapka paisa refund hoga

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here