इंडेन LPG गैस बुकिंग:-

इंडेन LPG गैस बुकिंग, Indane गैस, HP गैस और Bharat गैस यह भारत के सबसे बड़ी LPG cylinder देने वाली कंपनिया है | आप के रसोई इनमें से किसी न किसी एक कंपनी का gas cylinder अवश्य होगा | लॉकडाउन के समय जब लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है ऐसे में इन तीनो कंपनियों का cylinder book करने के लिए आपको mobile से कॉल लगाना पड़ेगा |

इस स्तिथि में अगर गैस लेते समय दिया गया mobile नंबर बंद है या घूम गया है तो आपको बड़ी परेशानी हो सकती है | हालाकि आप gas agency में जा कर गैस बुक कर सकते है लेकिन lpg कनेक्शन के साथ mobile नंबर लिंक होना बेहद जरुरी है | क्योंकि उसी से आपको ज्ञात होता है की आपकी सब्सिडी आयी या नहीं |

LPG GAS connection के साथ मोबाइल नंबर लिंक होने के फायदे:-

  • आप घर बैठे ही अपना गैस सिलिंडर ऑनलाइन कर सकते हो।
  • एलपीजी गैस से सम्बंधित सभी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में SMS द्वारा मिलेगी।
  • आज-कल गैस की कितनी कीमत चल रही है, इस जानकारी आपको पंजीकृत मोबाइल पर मेसेज के द्वारा मिल जाएगी।
  • गैस सब्सिडी की कीमत कितनी है और यह कब आपके बैंक में जमा हो गयी है, इसकी जानकारी आपको हमेशा मिलती रहेगी |

Indane गैस बुकिंग में मोबाइल नंबर Update करने की प्रक्रिया:-

Website के माध्यम से:

  • सर्वप्रथम इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट https://indane.co.in/ पर जाएये।
  • उसके बाद, अपने अकाउंट में ईमेल आईडी से ‘Login’ करें।
  • प्रोफाइल से “Indane Gas Mobile Number Change” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना नया Mobile Number (जो अपडेट करना है) दर्ज करें।
  • कुछ ही समय बाद, आपका नया मोबाइल नंबर सिस्टम में अपडेट हो जाएगा।
  • किसी भी शिकायत / प्रश्न के लिए, कृपया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-3555 पर संपर्क करें।

Gas Agency में जाकर:-

Indane गैस में Mobile Number Update करने के लिए आपको गैस एजेंसी में जाना होगा और फॉर्म भरने के बाद, आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जाएगा|

  • सबसे पहले अपने Indane Gas Agency के कार्यालय में जाए और मोबाइल नंबर अपडेट/बदलने के बारे में बताये |
  • उसे बाद, दिए गए निर्धारित फॉर्म को सही से भरे |
  • फॉर्म में अपना Consumer Number, पुराना मोबाइल नंबर, और नया Mobile Number आदि पूछी गयी सभी जानकारी भर दे |
  • अब यह फॉर्म को हेल्प डेस्क पर जमा कर दे |
  • एक दिन के अन्दर आपका Indane Gas Booking Mobile Number Change का काम हो जाएगा |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here