Iffco Tokio Policy Download :अक्सर ऐसे होता है की पोलकी तो हम खरीद लेते हैं लेकिन जब जरुरत होती है तो हमे पालिसी ढूंढने में ही इतना वक्त लग जाता है की तब तक पालिसी की तिथि जा चुकी होती है और कई बार तो बिना पालिसी के चालान भी कट जाता है लेकिन थोड़ी से सावधानी और जानकारी आप रखेंगे तो इन सब दुविधाओं से बच सकते हैं। हालाँकि Iffco Tokio Policy Download करने की सुविधा प्रदान करती है जिसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। हमारे अनुसार कुछ स्टेप्स को फॉलो करना चालान कटवाने से बेटर उपाय है तो चलिए शुरू करते हैं
Iffco Tokio Policy Download करने के कुछ basic स्टेप्स
STEP 1: Iffco Tokio Policy Download करने के लिए सबसे पहला स्टेप होगा की अपने अपना मोबाइल उठायें या कंप्यूटर के माध्यम से की वेबसाइट https://www.iffcotokio.co.in/ में जाएँ वेबसाइट का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है सभी सेवाओं की सूचि मुख्य पृष्ठ में दी गयी है ताकि आपको जयदा मसक्कत न करना पड़े साथ ही भाषा का चुनाव भी अपनी समझ के अनुसार कर सकते हैं।
अब Iffco Tokio Policy Download करने के लिए पोर्टल में सबसे नीचे HELP & SUPPORT सेक्शन में जाएँ वहां आपको Download Policy Copy की लिंक मिलेगी जिसमे आपको क्लिक करना होगा नीचे दिए कैप्चर स्क्रीन के माध्यम से आप आसानी से समझ सकते हैं |
STEP 2: Iffco Tokio Policy Download के लिए आपको विकल्प का चयन करना होगा मोटर पालिसी या कोई अन्य (हेल्थ, टर्म या कोई अन्य बीमा) पोलकी जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं
पालिसी डाउनलोड करने के लिए कुछ मांगी गयी बेसिक जानकारी आपको भरनी होगी जो की जरुरी है लेकिन किसी कारणवस आपके पास पालिसी नंबर भी उपलब्ध नहीं है तो आपको असुविधा होगी
यदि आपके पास पालिसी नंबर नहीं है तो आप सपर्क करें CONNECT ON : 7993407777 CALL US : 1800-103-5499 CROP INSURANCE QUERIES : 1800-103-5490 SUPPORT : support@iffcotokio.co.in कंपनी अधिकारियों द्वारा कुछ जानकारी मांगी जाएँगी उसके बाद आपको पालिसी नंबर के माध्यम से पालिसी निकाल सकेंगे
STEP 3: डाउनलोड पालिसी पर क्लिक करें और पालिसी डाउनलोड हो जायगी जिसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें ताकि अब किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना आपको न करना पड़े|
इन्हे भी पढ़ें :