dream11 se paise kaise transfer kare, dream11 se paise kaise nikale, how to withdraw money from dream11

क्या आपको भी जानना है की Dream11 से पैसे कैसे निकाले? या dream11 से पैसे कैसे withdraw करे? तो आज हम आपको आपके ड्रीम 11 के अकाउंट से आपके जीते हुए पैसे कैसे निकाल सकते हैं।

आप अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ड्रीम 11 से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आपके जीते हुए ड्रीम 11 के पैसों को आप किस तरह से अपने बैंक अकाउंट में दाल सकते हैं आज हम इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

ड्रीम 11 एक ऐसा ऑनलाइन फैटेंसी गेम है जहाँ पर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसलिए आपको ड्रीम 11 में मौजूद जो भी गेम है, जैसे की क्रिकेट तो आपको उसमे अपनी टीम बनाना होगा और फिर कांटेस्ट ज्वाइन करना होगा।

कांटेस्ट ज्वाइन होने के बाद आपको खेल के ख़तम होने का इंतज़ार करना होगा, जिसके बाद आपको बताया जायेगा की आपने कितने पैसे जीते हैं। दोस्तों एसा नहीं है की आपको फ्री में पैसे मिल जायँगे, इसके लिए आपको भी पहले पैसे लगाने होंगे जीके बाद अगर आप जीतते हैं, तभी आपको पैसे मिलेंगे।

Also Read:-

वैसे तो Dream 11 में बहौत सारे लोगों के लाखों रुपये जाते हैं, लेकिन एसा नहीं है, की बिना कुछ किये आप ड्रीम 11 में पैसे जीत जायेंगे, आपको इसके लिए एक अच्छी टीम बनानी होगी साथ हे आपको आपका दिमाग भी लगाना होगा।

तो आइये अब आपको बताते हैं की आप अपने Dream11 से पैसे कैसे निकाले? तो चलिए जानते हैं।

Dream11 से पैसे कैसे निकाले?

अगर आपको Dream11 से पैसे निकालने हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और जाने की कैसे आप ड्रीम 11 से पैसे निकाल सकते हैं।

1- सबसे पहले आपको आपकी ड्रीम 11 ऐप को ओपन करना है, उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर आपके प्रोफाइल वाले आइकॉन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Dream11 से पैसे कैसे निकाले

2- अब आपके सामने एक साइडबार ओपन होगा, जहाँ पर आपको My Balance वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Dream11 से पैसे कैसे निकाले

3- अब आपके सामने आपके बैलेंस का रिकॉर्ड दिखाई देगा। यहाँ पर आपको एक WITHDRAW INSTANTLY वाला ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

dream11 se paise kaise withdraw karte hain

4- अब आपको जितने भी पैसे निकालने हैं, उतने पैसे एंटर करें जहा पर Amount लिखा होगा। आप कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ रुपये निकाल सकते हैं। अमाउंट एंटर करने के बाद WITHDRAW NOW वाली बटन में क्लिक करें।

Dream11 से पैसे कैसे निकाले

5- इसके बाद आपसे कन्फर्म किआ जायेगा की आप सही में पैसे निकालना चाहते हैं, या नहीं। अगर आप पैसे निकालना चाहते हैं तो Confirm वाली बटन में क्लिक करें।

dream11 se paise kaise transfer kare

कन्फर्म बटन में क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे। जिनको की आप बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Dream11 से पैसे कब निकाल सकते हैं?

एक बार जब आपका ड्रीम 11 अकाउंट वेरीफाई हो जाता है, तो आप अपना पैसा निकाल सकते हैं।
आपको जो cash bonus मिलेगा, उससे आप और कांटेस्ट को ज्वाइन कर सकते है, उनको निकाल नहीं सकते हैं।
आपको आपका Pan Card dream11 में वेरीफाई करवाना होगा।
साथ हे आपको आपके बैंक अकाउंट को भी dream11 से लिंक करना होगा।
याद रखें की जब तक आप अपना अकाउंट पूरी तरह से वेरीफाई नहीं करेंगे तब तक आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

FAQ

Q: क्या Dream11 से पैसे निकालने का कोई चार्ज लगता है?

Ans: नहीं Dream11 से पैसे निकालने के कोई चार्ज नहीं लगते हैं।

Q: ड्रीम 11 का पैसा कब आएगा?

Ans: ड्रीम 11 का पैसा विथड्रावल करने के बाद आपके खाते में आ जाता है।

निष्कर्ष-

तो इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की Dream11 से पैसे कैसे निकाले। आपने अपने पैसे कैसे अपने अकाउंट में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, और आप हमसे पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिसि करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read More:- Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें

26 COMMENTS

  1. Namskar ji mere team bani or mere tank 36 Hui his m 6500 cash h jo winning m nai show ho rahe team k winning k niche cash show ho Raha h baaki winning ka Mera nahi ho rha kya karo please help 9660529601 my number

  2. dream11 में पहले से अकाउंट है उसको चेंज करके दूसरा अकाउंट डालना है लेकिन वह हो नहीं रहा है साथ में पैन कार्ड भी चेंज करना है इसके लिए आप हमें सहायता करिए

  3. Kisi dusre ke bank account se dream11 ko verify karne ke bad Apne account mein paise le sakte hain ya nahin kar sakte?

  4. Kisi dusre ke account se verify karne ke bad Apne account mein vithdrawl kaise karein dream11 mein? Please call me 7505394402

  5. मेरे अंकल से Dream11 में aad many में गलती 8000 हजार रुपये aad हो गये अब वो उन पैसो को वापिस निकालना चाहते है कृपया करके समाधान बताये

  6. सर जी मेने 75000 रुपये विनिग किया पर मेरा पैसा वालेट में नहीं आ रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here