Online Business कैसे शुरू करें? और पैसे कमाए

0
981


नमस्कार, आप सब का एक बार फिर EnterHindi पर बहुत-बहुत स्वागत है. Online Business आजकल बहोत ज्यादा चल रहा है, जिसमे हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है, और पैसे कमाना चाहता है. दोस्तों आजकल ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन बिज़नेस चल रहे हैं, और इससे लोग अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं.लेकिन एक बात जान लीजिये की online business करना हर किसी के बस की बात भी नहीं है, इसमें भी अगर आपका बिज़नेस नहीं चला तो आपको बहोत नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है, लेकिन अगर ऑनलाइन बिज़नेस अच्छे से चल गया तो आपको फायदा हे फायदा होगा. दोस्तों आज हम यही जानने वाले हैं की online business कैसे सुरु करें, तो चलिए जानते हैं.

ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए क्या जरुरी है

दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं, या प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बता दें की आपको ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए बहोत से ऑनलाइन बातों के बारे में मालूम होना चाइये की, साइट को मैनेज कैसे करते हैं, या उनको सही लोगो तक मतलब अपने कस्टमर्स तक कैसे पहुचाये. साइट तो आप बनवा भी सकते हैं, लेकिन आपके पास और भी बहोत सी चीज़ें होनी चाइये.

ऑनलाइन बिज़नेस के लिए आपके पास एक अच्छा business idea होना चाइये, और वो idea किसी और का नहीं होना चाइये, और अगर आप कुछ ऐसा business शुरू करना छाते हैं तो पहले से चल रहा हो, तो आप उसमे क्या नया कर सकते हैं, या आप उसमे क्या अलग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के तरीके

  • Ecommerce Websites पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचे.
  • खुद की वेबसाइट बनवा कर प्रोडक्ट्स बेचें.
  • लोगो को ऑनलाइन सर्विस ऑफर करें


Ecommerce Websites पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचे

दोस्तों आप ऑनलाइन शॉपिंग जरूर करते होंगे, और आपने कभी न कभी Amazon या Flipkart जैसी बड़ी E-commerce वेबसाइट से प्रोडक्ट्स जरूर ख़रीदे होंगे. क्या आपको पता है की आप इन वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स खरीदने के अलावा आपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं. इन वेबसाइट पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको इन वेबसाइट पर रेजिस्टशन करना होगा, और आपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा, इनकी वेबसाइट पर. इन साइट्स पर प्रोडक्ट लिस्ट करने के बाद price डालने के बाद आप अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हैं, एक बार जब आपका प्रोडक्ट कोई ख़रीदे तो आपको ये वेबसाइट कुछ कमीशन काट कर आपको पैसे send करदेंगे आपके बैंक अकाउंट में. अगर आप इन वेबसाइट पर सामन बेचना चाहते हैं तो आप ये आज से हे स्टार्ट कर सकते हैं, और ऑनलाइन अपना बिज़नेस स्टार्ट करके, पैसे कमा सकते हैं.

खुद की वेबसाइट बनवा कर प्रोडक्ट्स बेचें.

जिस तरह से अभी हमने ऊपर E-commerce वेबसाइट के बारे में जाना, उसी तरह से आप अपनी खुद की E-commerce वेबसाइट बनवा कर, प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेच सकते हैं.इसके लिए आपको एक अच्छी वेबसाइट बनवानी होगी, और आप जो सामान बेचना चाहते हैं, उसके हिसाब से आपको वेबसाइट बनवानी होगी. अगर आपको वेबसाइट बनवानी है तो हम आपकी हेल्प कर सकते हैं, EnterHindi की Developer टीम आपकी हेल्प जरूर करेगी, अधिक जानकारी के लिए आप हमसे contact कर सकते हैं. हम सभी तरह की वेबसाइट बनाते हैं, और अगर आपको आपके प्रोडट्स का advertisement करवाना चाहते हैं, तो वो भी आप हमारी वेबसाइट में कर सकते हैं.


लोगो को ऑनलाइन सर्विस ऑफर करें

जिस तरह से आप अपनी खुद की वेबसाइट बना कर आपने सामान को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो उसी तरह से आप अपनी कोई अच्छी स्किल से भी लोगो को ऑनलाइन सर्विसेज देकर ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हैं. एसा करके आप ऑनलाइन अपना बिज़नेस भी कर सकते हैं, और एक तरह से लोगो की हेल्प भी कर सकते हैं. तो अगर आपके पास कोई एसी Skill है जिसका की आप उपयोग करके पैसे कमाते हैं, तो वोही काम आप ऑनलाइन करके पैसे कमा सकते हैं.

तो दोस्तों अब सायद आपको एक idea होगया होगा की, कैसे आप ऑनलाइन बिज़नेस करके पैसे कमा सकते हैं, या ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं. अगर आपको कोई बात हो जो समझ में नहीं आरही हो, या अगर आपको कोई परेशानी आरही हो, ऑनलाइन बिज़नेस को लेकर तो आप हमसे पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here