HOW TO RESET EDUCATION PORTAL PASSWORD: एजुकेशन पोर्टल का पासवर्ड कैसे रिसेट करें, जहाँ तक हम मानते हैं सभी शिक्षकगण यह जानते हैं की स्कूल सम्बंधित सभी ऑनलाइन कार्य शिक्षकों के यूनिक कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से होते हैं|एजुकेशन पोर्टल के ही यूनिक कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से शिक्षा पोर्टल से मैपिंग फीडिंग आदि के कार्य, दीक्षा पोर्टल ट्रेनिंग, शिक्षक मित्र एप से सम्बंधित सभी कार्य शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से किया जाता है|
लेकिन जहाँ तक हमने पाया है लगभग सभी शिक्षक एजुकेशन पोर्टल के निरंतर पासवर्ड बदलाव पालिसी के कारण पासवर्ड भूलने की समस्या से अधिक प्रभावित और परेशान हैं | लेकिन यदि आपको थोड़ी सी भी जानकारी हो जो की यहाँ पर दी जा रही है तो आप कभी पासवर्ड के कारण परेशान नहीं होंगे यह हमारा वडा है आपसे |
तो चलिए शुरू करते हैं आज के टॉपिक के बारे में मैं हूँ विनीत राज सिंह और आप इस वक्त हैं आपके अपने ब्लॉग http://enterhindi.com/ पर |
एजुकेशन पोर्टल का पासवर्ड कैसे रिसेट करें?
STEP 1: पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले आप एजुकेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://educationportal.mp.gov.in/ जाएँ और लॉग इन बटन पर क्लिक करें |
STEP 2: अब पासवर्ड चेंज करने के लिए FORGET PASSWORD लिंक पर क्लिक करें |जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |
STEP 3: USER NAME में अपना यूनिक कोड (AV CODE) एवं एजुकेशन पोर्टल में पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें उसके बाद नीचे दिया हुआ सुरक्षा कोड दर्ज करने के बाद REQUEST PIN बटन पर क्लिक करें | अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आएगा
STEP 4: अब सेम पेज में सूचना सेक्शन में Password Recovery Page लिंक पर क्लिक करें |
STEP 5: अब फिर से दिए हुए टेक्स्ट बॉक्स में अपना AV CODE दर्ज करें और मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें और PIN VERIFY बटन पर क्लिक करें |
STEP 6: सफलतापूर्वक पिन वेरीफाई होने के बाद आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा |यहाँ आप खुद से नया पासवर्ड दर्ज करें |
STEP 7: पासवर्ड पड़ने पर इस प्रकार से मेसेज आपको प्राप्त होगा इसका मतलब आपका नया पासवर्ड बन चुका है |