छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता (Chhattisgarh Unemployment Allowance):-
छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में युवाओं के लिए 3500/- रुपये का बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने का चुनावी वादा किया था | और कुछ ही दिनों में सरकार अपने वादे को अमल में भी ला सकती है साथ ही किसानो को भी त्वरित राहत देते हुए कर्ज माफ़ करने की घोषणा भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिनों अंदर ही कर दी गयी ।
युवाओं को किसी भी देश का भविष्य कहा जाता हैं लेकिन आज देश में बेरोजगार युवाओं की बहुत बड़ी संख्या है | ऐसे में देश का भविष्य कैसा होगा इसके बारे में आप खुद सोच सकते हैं | आज युवाओं के बीच रोजगार पाने की बातों की जगह बेरोजगारी भत्ता top trend में है |
आज का युवा आलसपन की ओर बढ़ रहा है |
हम यह बिलकुल भी नहीं कह रहे की सरकार का फैसला गलत है ये बेरोजगारी भत्ता
(Unemployment Allowance) उन युवाओं के लिए ऑक्सीज़न की तरह होगा जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं । इसलिए बेहतर भविष्य के लिए इसका सदुपयोग करेंगे यही हमारी और सरकार की आशा है क्योंकि अटल जी ने कहा था “सरकारें आएँगी जाएँगी लेकिन यह देश रहना चाहिए” और यह तभी संभव होगा जब हम अपने लिए और देश के लिए कुछ करेंगे |
- राजस्थान सरकार बेरोजगार युवकों को 5000 रुपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी |
- उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2018 के लिए Online Registration कैसे करें ?
- मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता
- आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए |
- आवेदक की आयु 21 से 35 वर्षों के मध्य होनी चाहिए |
- आवेदक के पास स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए |
- राज्य का शिक्षित बेरोजगार युवक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है |
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- छत्तीसगढ़ का स्थानीय प्रमाण पत्र
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ता के पास 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, डिग्री, डिप्लोमा जो भी किया हो उसका प्रमाण पत्र होना चाहिए |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन प्रक्रिया:-
- सर्वप्रथम आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट http://cgemployment.gov.in/ पर जाना होगा |
- इसके पश्चात Homepage पर ऑनलाइन रोजगार सेवा section के अंतर्गत “आवेदकों का ऑनलाइन पंजीयन” लिंक पर क्लिक करना होगा |
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक page open होगा यहाँ “आवेदकों का ऑनलाइन पंजीयन /नवीनीकरण” लिंक पर क्लिक करें |
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक page open होगा |यहाँ Candidate Registration tab पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात एक नया page open होगा जहाँ आपको राज्य, जिला का नाम और exchange कार्यालय का चयन कर submit बटन पर क्लिक करना होगा |
- जिसके पश्चात एक नया page open होगा | जहाँ आपको अपनी जानकारी जैसे नाम पता आदि जानकारी दर्ज करनी होगी |
- इसके पश्चात आपको User Id और Password प्राप्त होगा जिसके तहत आपको पता लगेगा की आपको किस section में जाना है |
- User Id और Password के माध्यम से करने के बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे |
- सारी जानकारी भरने एवं सबमिट करने के बाद अंतिम में Print Registration Card की लिंक आपकी स्क्रीन में आती है अपने पंजीयन का प्रिंट लेने के लिए Print Registration Card पर क्लिक करें |
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |