बिहार सरकार ने PM-KISAN योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण शुरू किए

0
4190
PM bihar kisan samman yojana

Bihar PM Kisan Samman Yojana:-

बिहार सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM-KISAN Samman Yojana) की शुरूआत कर दी है और पात्र किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन आमंत्रित किए हैं | सभी पात्र किसान जो बिहार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Bihar PM-KISAN Samman Yojana) के तहत प्रति वर्ष 6000/- रुपये प्राप्त करना चाहते हैं, वे बिहार कृषि पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

किसान बिहार कृषि पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और फिर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और प्रति वर्ष 6000/- रुपये का लाभ उठा सकते हैं | आवेदन के 11 दिनों के पश्चात, विस्तृत जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल http://pmkisan.nic.in/ पर अपलोड की जाएगी |

केंद्र सरकार के पोर्टल पर किसानों का data upload होने के बाद, किश्तों में राशि के वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी |

यह भी पढ़ें:

Bihar PM Kisan Samman Yojana के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को बिहार कृषि पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage में स्थित “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन” बैनर पर क्लिक करें |
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नई window open होगी जहाँ आपको पंजीकरण संख्या दर्ज कर search बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात अगले पेज पर अपना पंजीकरण संख्या दर्ज करें और “GET OTP” बटन पर क्लिक करें |
  • इसके पश्चात आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, स्क्रीन पर दिख रहे OTP को दर्ज करें और आगे के चरणों को पूरा करें |
  • इसके पश्चात आपको एक पावती / आवेदन संख्या प्राप्त होगी |

बिहार कृषि पोर्टल पर किसान के रूप में पंजीकरण कैसे करें:-

यदि आप बिहार कृषि पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर किसान के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, तो आपको सबसे पहले किसान के रूप में पंजीकरण करना होगा | जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को बिहार कृषि पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage में स्थित “किसान पंजीकरण” बैनर पर क्लिक करें |
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नई window open होगी |
Register as farmer
  • यदि आपके पास आधार कार्ड है, तो स्क्रीन पर “हां” चुनें और फिर आपको एक पृष्ठ दिखाया जाएगा यहाँ पर “Yes” चुनें | यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र पर जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Aadhaar Authentication
  • अपनी पसंद के अनुसार दो विकल्पों “DEMOGRAPHY + OTP” या “DEMOGRAPHY + BIO-AUTH” में से किसी एक का चयन करें |
  • आधार कार्ड के अनुसार अपना आधार नंबर और नाम दर्ज कर AUTHENTICATE बटन पर क्लिक करें, यदि आपने “DEMOGRAPHY+ OTP” विकल्प को चुना है, तो आपको अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, OTP सत्यापित करें और अगली प्रक्रिया पूरी करें |

किसान पंजीकरण के पश्चात, आपको 13 अंकों का एक किसान पंजीकरण नंबर मिलेगा, जिसका उपयोग आप बिहार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Bihar PM-KISAN Samman Nidhi Yojana) के लिए कर सकते हैं |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here