शिक्षा पोर्टल से स्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की मैपिंग लिस्ट कैसे निकालें

0
3107

How to get School Mapping List

मध्य प्रदेश स्कूलों में मैप्ड हुए विद्यार्थियों की लिस्ट नीचे दी जारी प्रक्रिया के माध्यम से आप निकाल सकते हैं । शिक्षकों को अपने स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों की लिस्ट अपने संकुल केंद्र में जमा करनी होती है जिससे अनुसार स्कूलों को अध्यन सामग्री, गणवेश राशि, पेपर,मध्यान्ह भोजन की राशि आदि की राशि स्कूलों को राज्य सरकार के माध्यम से मिलती है ।

STEP 1:वर्तमान सत्र या पिछले सत्र में अध्यनरत विद्यार्थियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट शिक्षा पोर्टल पर जाना होगा । शिक्षा पोर्टल में जाने के लिए SHIKSHA Portal गूगल में सर्च करें या इस लिंक का उपयोग करे। http://shikshaportal.mp.gov.in/ |

अब होमपेज पर स्कूल सेक्शन में डाईसकोड-वार बच्चों के नामांकन की स्थिति जानें लिंक पर क्लिक करें |

How to get School Mapping List

STEP 2 : शैक्षणिक सत्र का चयन करते हुए स्कूल का डाइस कोड बॉक्स में अंकित करें ।इसके बाद क्लास का चयन करने की जरुरत नहीं है लेकिन यदि आप किसी विशेष कक्षा की लिस्ट लेना चाहते हैं तो क्लास का चयन कर सकते हैं तत्पश्चात नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें

How to get School Mapping List

STEP 3:अब आप स्क्रीन में सम्बंधित स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की जानकारी जैसे बच्चे की समग्र आईडी,नाम, पिता का नाम,जेंडर आदि की जानकारी ले सकते हैं साथ में ही इसका प्रिंट ले सकते हैं ।

How to get School Mapping List

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here