एजुकेशन पोर्टल का पासवर्ड कैसे प्राप्त करें? Education Portal Password

How to Get or change Education Portal Password: एजुकेशन पोर्टल मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग का एक आधिकारिक पोर्टल है जहाँ पर स्कूलों एवं वहां अध्ययन करने वाले बच्चों साथ ही शिक्षक या शिक्षा विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों की समग्र जानकारी दर्ज होती है। शिक्षा विभाग के सभी कार्यरत कर्मचारी अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड से लॉगिन कर अपने शिक्षा विभाग की नौकरी से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे पाय स्लिप, बेसिक जानकारी, सर्विस बुक आदि सभी सम्बंधित जानकारी इस पोर्टल में लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा से सम्बंधित सभी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं जैसे मैपिंग,फीडिंग, शिक्षकों की सेवाओं से सम्बंधित कार्य जैसे मासिक वेतन, वार्षिक वेतन, इ-सर्विस बुक जैसे कार्य शिक्षा पोर्टल से किये जा सकते हैं जिसके लिए शिक्षण से सम्बंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यूनिक आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किया गया है । बिना यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के आप कोई भी कार्य एजुकेशन पोर्टल पर नहीं कर पाएंगे ।

लेकिन सबसे बड़ी समस्या जो की शिक्षक भाईओं को आती है वह है पासवर्ड, पासवर्ड भूलने या खो जाने की स्थिति में आप सभी एजुकेशन पोर्टल में लॉगिन नहीं कर पाते हैं, पासवर्ड भूलने का सबसे बड़ा कारण है हर एक या दो महीने में पासवर्ड का चेंज होना जिससे सभी शिक्षक या कर्मचारी परेशान होते हैं।

यदि इस प्रकार की समस्या का सामना आप सभी कर रहे हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें इस लिख को पढ़ने के बाद कभी भी इस प्रकार की समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा और न ही आपको पासवर्ड के लिए संकुल केंद्र के चक्कर लगाने होंगे।

आप इस समय आप हैं www.enterhindi.com पर और मै हूँ विनीत राज सिंह और मै आपको लोगों को आज बताने जा रहा हूँ शिक्षक एजुकेशन पोर्टल का पासवर्ड कैसे प्राप्त करें के बारे में पूरी और जरुरी जानकारी इसलिए बने रहें हमारे साथ आपके अपने www.enterhindi.com ब्लॉग पर|

How to Get or change Education Portal Password/ एजुकेशन पोर्टल का पासवर्ड कैसे प्राप्त करें

STEP 1: एजुकेशन पोर्टल http://educationportal.mp.gov.in/sLogin.aspx में जाएँ और forgot password लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है |

EDUCATION PORTAL PASSWORD KAISE BANAYEN
एजुकेशन पोर्टल का पासवर्ड कैसे प्राप्त करें

STEP 2:अब अपना यूनिक कोड तथा एजुकेशन पोर्टल ई-सर्विस बुक में फीड मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद सुरक्षा कोड को एंटर करते हुए REQUEST PIN बटन पर क्लिक करें।अब PASSWORD RECOVERY PAGE पर जाने के लिए बड़े एरो वाली लिंक पर क्लिक करें

EDUCATION PORTAL PASSWORD KAISE BANAYEN
एजुकेशन पोर्टल का पासवर्ड कैसे प्राप्त करें

STEP 3: PASSWORD RECOVERY PAGE पर पुनः अपना यूनिक कोड तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों के पासवर्ड को दर्ज करें और PIN VERIFY बटन पर क्लिक करें।

EDUCATION PORTAL PASSWORD KAISE BANAYEN
एजुकेशन पोर्टल का पासवर्ड कैसे प्राप्त करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आपके द्वारा दिया गया कोड मैच नहीं कर रहा है कृपया पुन: प्रयास करें|

इस प्रकार की समस्या तब आती है जब नीचे दिया गया सुरक्षा कोड आप सही तरीके से दर्ज नहीं करते हैं इसलिए फिर से सही दर्ज करने का प्रयास करें

आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर मैच नहीं कर रहा है कृपया पुन: प्रयास करें|

जब आपके दवरा दर्ज मोबाइल नंबर एजुकेशन पोर्टल में पहले से दर्ज मोबाइल नंबर से मेल नहीं खता तब इस प्रकार की समस्या आती है अतः एजुकेशन पोर्टल में पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ही दर्ज करें

मोबाइल नंबर सही दर्ज करने के बाद भी OTP प्राप्त नहीं हो रहा है तो क्या करना चाहिए?

कभी कभी सर्वर की समस्या के कारण OTP प्राप्त नहीं होता है इसलिए आपको कुछ समय बाद फिर से प्रयास करना चाहिए या तो आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर एक्टिव है या नहीं ये भी जांचे इनकमिंग कॉल की सुविधा बंद होना पर OTP प्राप्त नहीं होते हैं अतः रिचार्ज करने के बाद फिर से प्रयास करें|

फिर भी मई पासवर्ड रिसेट नहीं कर पा रहा हूँ जबकि ऊपर दी गयी समस्या में से किसी भी श्रेणी में मै नहीं आता

यदि इन सभी बताई गयी समस्याओं के हल से भी आपको पासवर्ड प्राप्त करने में परेशानी हो रही है तो आप अपने सम्बंधित संकुल केंद्र में DDO या जनशिक्षक से संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here