Car Loan कैसे लें? आप कार लोन किस तरह ले सकते हैं?

Car Loan कैसे लें- आज कल घर के साथ-साथ कार का भी होना एक तरह से जरुरी हो गया है, कुछ लोग कार अपनी जरुरत के हिसाब से लेते हैं, वहीँ कुछ लोग शौक के तौर पर कार लेना पसंद करते हैं, कारन जो भी हो, लेकिन कार तो हर कोई लेना चाहेगा, फिर वो चाहे कोई भी हो.

अब जब कार लेने की बात है, तो फिर मार्केट में बहौत सारी गाड़ियां हैं, और बहौत सारी कार की कंपनी भी हैं, जो लोग कार ले पाते हैं, वो तो लेलेते हैं, लेकिन जो आसानी से नहीं ली पाते हैं, वो ज्यादा तर Car loan लेते हैं, वैसे आज कल car loan हर कोई लेता है, तो क्या आपको पता है की Car Loan कैसे ले? या क्या करना पड़ेगा कार लोन में लेने के लिए, तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की कैसे आप कार लोन ले सकते हैं.

इससे पहले, कार खरीदना किसी के जीवन में एक मील का पत्थर था, क्योंकि किसी को बहुत बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब कोई भी Car loan ले सकता है। Car Loan प्राप्त करना बहुत आसान है और आप कुछ सरल चरणों में ये कर सकते हैं। इन दिनों लगभग सभी बैंक और ऋणदाता आपको ऑनलाइन आवेदन करने और पेपरलेस आवेदन करने की अनुमति देते हैं।

Car Loan की ब्याज दरें क्या है?

Car Loan कैसे लें

कार लोन देने वाली बहौत सी कंपनी और बैंक है जो आपको कार ले लिए लोन दे सकती हैं, नयी और सेकंड हैंड कार दोनों के लिए आप लोन ले सकते हैं, बस इन दोनों पर ब्याज दरें अलग होती हैं. नई कार के लिए ब्याज दर 9.25 – 13.75 फीसदी के बीच हैं, जबकि पुरानी कारों पर ब्याज दर 12.50 और 17.50 फीसदी के बीच होती हैं.

कार लोन कौन ले सकता है?

Car Loan कैसे ले, ये जाने से पहले आइये जान लें की आखिर कौन ले सकता है, कार लोन? कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ शर्त हैं होती हैं, जिनका आपको ध्यान रखना जरूरी है. इसमें उम्र, आपकी कम से कम वेतन, नौकरी का प्रकार और रेजिडेंस के बारे में जानकारी शामिल हैं.

Car Loan प्रोसेस- एसे करें कार लोन के लिए अप्लाई

Car Loan कैसे लें
ar loan calculator, car loan emi calculator

आइये आपको प्रोसेस में बताते हैं की Car Loan कैसे ले. Car Loan आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल है। एक बार जब आप उस मॉडल और कार का निर्णय ले लेते हैं जिसे आप खरीदना चाहते हैं, तो आप विभिन्न बैंकों में उपलब्ध विभिन्न Car Loans की तुलना कर सकते हैं।

आप प्रत्येक बैंक के साथ अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। अपनी पसंद के बैंक के साथ सही कार ऋण चुनें। सुनिश्चित करें कि आप आवेदन करने से पहले ऋण के लिए योग्य हैं ताकि आपका आवेदन अस्वीकार न हो।

Car loan के लिए आवेदन करने के लिए, आप या तो अपने बैंक की शाखा पर जा सकते हैं या जिस बैंक से लोन लेना हो उस बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तेज, पेपरलेस और परेशानी मुक्त है। Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:-

  • पिछले तीन महीनों के लिए बैंक स्टेटमेंट के पिछले तीन महीनों के लिए वेतन पर्ची के रूप में आय प्रमाण या पिछले तीन वर्षों के लिए दायर आयकर रिटर्न।
  • आपको पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या आधार कार्ड के रूप में पहचान प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। आप अपना आयु प्रमाण भी जमा कर सकते हैं।
  • अपने पते के प्रमाण के रूप में आप बिजली / गैस बिल, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड या जीवन बीमा के बिल की प्रतियां जमा कर सकते हैं।

Also Read:- Personal Loan EMI Calculator ईएमआई तय करने के टिप्स

कार लोन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होना जरुरी है.

Car Loan के लिए सफल आवेदन के लिए, आपको आय प्रमाण, पहचान प्रमाण, आयु प्रमाण और पता प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। आय प्रमाण के रूप में, आप तीन महीने का वेतन पर्ची या अपना आयकर रिटर्न या अपने बैंक विवरण प्रस्तुत कर सकते हैं।

आयु और पहचान प्रमाण के रूप में, आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और किसी भी अन्य सरकारी पहचान प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं। आपके पते के प्रमाण के रूप में, आपको बिजली / गैस / टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड या कोई अन्य सरकारी पता प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

कैसे पता करे की आपको कितनी EMI देनी पड़ेगी?

कार लोन लेने के लिए आपको बैंक से जानकरी लेनी पड़ेगी, कार लोन की EMI आपके कार की कीमत के हिसाब से तय की जाती है, आपकी कार की जितनी कीमत होगी, उससे आधार पर आपका EMI बनाया जाता है, और EMI महीनो और सालों के लिए बनायीं जाती है, जिसे आपको टाइम से भरना होता है, नहीं तो आपको फाइन देना पड़ सकता है.

लोन के लिए कितना समय लगता है?

जब आप बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी में लोन के लिये आवेदन करते हैं, तो आपको कुछ ही दिन में लोन दे दिया जाता है।कार लोन प्रक्रिया 1 सप्‍ताह से लेकर 3 सप्‍ताह के बीच पूरी हो जाती है। लोन मिलने के के बाद आप तुरंत अपना वाहन खरीद सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप कार के लिए लोन ले सकते हैं, अब आपको सायद समझ में आगया होगा की Car Loan कैसे लें, या कैसे लिए जाता है, हमने लगभग आपको सभी चीज़ें बताने की कोसिस की है, लेकिन अगर फिर भी कोई चीज़ छूट गई हो तो वो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम उसे जरूर आर्टिकल में ऐड करने की कोसिस करेंगे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here