HOW TO GENERATE SBI ATM PIN IN HINDI
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नयी सर्विस चालू की है जिससे मात्र एक मैसेज द्वारा आप अपने नए ATM का सुरक्षा कोड (ATM PIN CODE ) प्राप्त कर सकते हैं |आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की अब सुरक्षा कोड (ATM PIN CODE ) के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नही होगी न ही बार -2 बैंक के चक्कर लगाने होने न ही घंटों लाइन में खड़े होकर इन्तजार करना पड़ेगा इसके लिए बस आपको यह छोटी सी प्रोसेस पता होना चाहिए |तो चलिए हम आपको प्राप्त करने की प्रोसेस बताते हैं आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों में शेयर करें |
SBI ATM PIN CODE प्राप्त करने के लिए जरुरी क्या है ?
सबसे पहली एवं जरुरी चीज जो आपको जानना जरुरी है प्राप्त करने के लिए आपको क्या चाहिए तो हम बता दे पहला एक मोबाइल जिससे आप मैसेज कर सकें दूसरा आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो भी आपने बैंक में लिंक कराया हो
नोट : आपको बता दें की केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज करने पर ATM PIN CODE आपको प्राप्त होगा| अन्यथा आप ATM PIN CODE प्राप्त नही कर पाएंगे |
करना क्या होगा आपको ?
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करें
- मैसेज विकल्प में जाएँ और NEW MESSAGE पर क्लिक करें
- PIN <XXXX> <YYYY> लिखें और 567676 पर भेज दें
Space XXXX = आपके ATM CARD के अंतिम 4 (चार) अंक
Space YYYY = आपके अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक
कुछ इस फॉर्मेंट में आपका मैसेज होगा : PIN 1234 5678
नोट : मैसेज भेजने के कुछ ही देर में आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें चार अंको का ATM PIN CODE होगा |24 घंटे के अंदर आप SBI ATM जाएँ और ATM PIN CODE बदल लें |
- IFSC Code क्या है? इसे कैसे प्राप्त करें ?
- VPA के बारे में जानें | Virtual Payment Address
- बिना Aadhaar Card, Online Train Ticket Booking नही करा सकेंगे यात्री जानिए क्या है योजना ?
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |