How to Generate MPBSE PIN: MPBSE नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म के लिए पिन- MPBSE पोर्टल में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने हेतु आपको पिन जनरेट करना होता है जिसके लिए आपको पोर्टल में मंडल कोड एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना पड़ता है। पिन कैसे जनरेट करना है इसकी जानकारी आपको नीचे लेख के माध्यम से दे रहे हैं कृपया ध्यान से पढ़ें एवं अनुकरण करें।

बोर्ड एग्जाम फॉर्म नामांकन फॉर्म भरने के लिए आपको कई पिन बनाने की आवश्यकता होती है जैसे नामांकन के लिए 9th एवं 11th का पिन एक ही होता है और 10TH एवं 12TH परीक्षा फॉर्म हेतु एक पिन एवं प्राइवेट एग्जाम फॉर्म के लिए अलग एक पिन की आवश्यकता होती है आप पोर्टल में लॉगिन के पश्चात उपरोक्त पिन जनरेट कर सकते हैं जिसके उपरांत ही आप मंडल फॉर्म भरने की कार्यवाही कर पाएंगे।

पोर्टल पर लॉगिन करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप इस लेख को जरूर पढ़ें MPBSE स्कूल लॉगिन पासवर्ड रिसेट OR फॉरगेट पासवर्ड एवं मंडल द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने सम्बन्धी मार्गदर्शिका की जानकारी यहाँ से ले सकते हैं MP बोर्ड परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन फॉर्म एवं मार्गदर्शिका की जानकारी

MPBSE नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म के लिए पिन कैसे बनायें | How To Generate Pin Form Mandal Exam Form

1. MPBSE पोर्टल पर जाएं

2. Generate Pin / Update U-Dise Code

  • सफलतापूर्वक लॉगिन होने पर Generate Pin / Update U-Dise Code विकल्प आपको School Details सेक्शन पर मिलेगा |

3. क्लास/class का चयन

  • MPBSE पोर्टल में मण्डल का काम करने के लिए कक्षा के अनुसार अलग अलग पिन बनाने की आवश्यकता पड़ती है जैसे Enrollement फार्म (9th & 11th) का फार्म भरना है तो पहले विकल्प का चयन करें लेकिन यदि आपको 10th का इग्ज़ैम फार्म भरना है तो अलग पिन बनाना होगा
How to Generate MPBSE PIN

4. पिन/PIN को सहेज कर रखें

  • हालांकि पिन को की बार जनरेट किया जा सकता है लेकिन बार बार वही काम करने से बचने के लिए पिन को नोट कर रखें|
How to Generate MPBSE PIN

NOTE: वेबसाइट की भाषा अंग्रेजी का चयन जरूर करें अन्यथा पिन बनाने में परेशानी नहीं होगी

इन्हे भी पढ़ें : –

Noteसभी लेखो को बहुत ही सावधानीपूर्वक लिखा जाता है साथ ही सभी चरणों (Steps) को लिखने से पहले जांचा परखा जाता है, समय समय पर पोर्टल के इंटरफ़ेस में बदलाव के कारण भी कुछ चेंजेस होते रहते हैं फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन हमारी टीम आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आर्टिकल को लिखने में कोई लेखन त्रुटि होतो तो हमे माफ़ करें और कोई समस्या हो तो हमे कमेंट के माध्यम से सूचित करें हमारी टीम जल्द से जल्दी आपकी हेल्प करेगी धन्यवाद्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here