EPF Establishment member ID: EPF खाते की Establishment member ID नहीं पता या भूल गए, तो कैसे प्राप्त करे? जाने यहाँ पर…

0
331
EPFO

EPF Establishment member ID: कर्मचारी को एम्प्लॉयर की तरफ से EPF Account के साथ-साथ एक PF मेंबर आईडी (PF Member ID) जारी किया जाता है. इसे नियोक्ता (Employer) अपने कर्मचारी को देता है. इसलिए इसे ईपीएफ मेंबर आईडी (EPF Member ID) भी कहते हैं|

प्रोविडेंट फंड, आपके रिटायरमेंट के लिए एक बेहद काम का ऑप्शन. कई तरह के फायदे मिलते हैं. EPF Account इमरजेंसी में पैसों की दिक्कतों को दूर भी करता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का कोई भी सदस्य जब चाहे घर बैठे अपने प्रोविडेंट फंड (EPF) का बैलेंस चेक कर सकता है. ऑनलाइन ही विड्रॉल के लिए क्लेम कर सकता है. अगर नौकरी बदली है तो ट्रांसफर की सुविधा भी ऑनलाइन है. लेकिन, कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें लोगों को अपना EPFO मेंबर आईडी ही नहीं पता होती. तब दिक्कतें बढ़ती हैं इसके लिए आप को यहाँ पर इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं |

क्या होती है EPF Account मेंबर आईडी? :

किसी कंपनी या संस्था में नौकरी ज्वाइनिंग के कुछ दिन बाद ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) उस कर्मचारी को EPF Account के साथ-साथ एक पीएफ मेंबर आईडी (PF Member ID) जारी करता है. इसे नियोक्ता (Employer) अपने कर्मचारी को देता है. इसलिए इसे ईपीएफ मेंबर आईडी (EPF Member ID) भी कहते हैं. PF अकाउंट नंबर को अल्फा-न्यूमैरिक नंबर कहा जाता है. इसमें मौजूद इंग्लिश के अल्फाबेट और डिजिट्स दोनों को मिलाकर ही मेंबर आईडी बनती है. इसमें राज्य, रीजनल ऑफिस, इस्टेबिलिशमेंट (कंपनी) और PF मेंबर कोड की डिटेल होती है|

समझिए EPF Account अल्‍फा-न्‍यूमैरिक नंबर का मतलब:

मान लीजिए एक सैंपल PF अकाउंट नंबर MH BAN 1234567 000 0000001 है. अब इसमें क्‍या-क्‍या डिटेल है. इसमें MH यानी महाराष्ट्र, राज्य को रिप्रजेंट करता है. इसके बाद BAN यानी बांद्रा रीजनल ऑफिस (राज्‍य का रीजलन ऑफिस) है. अब 1234567 डिजिट कंपनी की एस्टेबिलिशमेंट आईडी है. इसके अगले तीन डिजिट एस्टेबिलिशमेंट के एक्सटेंशन आईडी होंगे. अगर ​ये डिजिट 000 हैं तो मतलब एक्सटेंशन नहीं मिला है. इसके बाद का अगले 7 डिजिट यानी 0000001 मेंबर या इम्‍प्‍लॉई आईडी या अकाउंट नंबर है|

EPF खाते की Establishment member ID ये 7 Steps बताएंगे कैसे और कहां मिलेगी:

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी Company/employer का Establishment ID कोड पता करना है|

Step 2:कंपनी का Establishment ID कोड पता करने के लिए EPFO पोर्टल के होम पेज पर सर्विसेज में ‘For employers’ पर क्लिक करें|

Step 3:अब सर्विसेज में दिए गए Establishment Search ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें|

Step 4:अब नए पेज पर Name of Establishment में अपनी कंपनी का पूरा नाम टाइप करें और दिया हुआ कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक करें|

Step 5: आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी. लिस्ट में अपनी कंपनी का Establishment ID हासिल कर सकते हैं|

Step 6: अब अपनी सैलरी स्लिप में दिए हुए PF Account Number के अंतिम अंकों के आगे उतने ही शून्य लगा दें, जिससे ये 7 डिजिट के हो जाएं|

Step 7:अब मिले हुए कंपनी Establishment ID कोड में PF अकाउंट नंबर के इन 7 अंकों को जोड़ देंगे, इनसे बना न्यूमेरिक नंबर ही आपका PF Member ID होता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here