How To Fill Rojgar Panjiyan Form Online, रोजगार पंजीयन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए रोजगार पंजीयन को अनिवार्य किया गया है इसलिए मध्य प्रदेश के निवासी आवेदक ध्यान दें की व्यापम का कोई भी परीक्षा फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की उनके पास रोजगार पंजीयन है या नहीं यदि है तो बेशक आप फॉर्म भर सकते है और यदि नहीं है तो इसे अनिवार्य रूप से करा लें |
रोजगार पंजीयन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें- पुरानी पद्धति से रोजगार पंजीयन करने के लिए अपने जिला रोजगार कार्यालय जाना पड़ता था जो की आप जानते हैं साथ में रोजगार पंजीयन करने के लिए पैसों के साथ आपका समय भी बर्बाद होता था |
लेकिन अब इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया गया है | यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन या कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप बड़ी ही आसानी से अपना या किसी और का पंजीयन घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए किसी भी बेरोजगार आवेदक को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है और इस डिजिटल युग में हम भटकना भी नहीं चाहेंगे |
बस आप अपना स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट चालू करें और शुरू हो जाएँ पंजीयन करने की प्रक्रिया नीचे हम आपको बताएँगे
रोजगार पंजीयन करने से पहले हम आपको बता दें की पंजीयन नंबर प्राप्त करने के लिए आपको चार फेस से गुजरना होगा | चार फेस इस प्रकार से होंगे
- फेस 1: जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन –
- फेस 2: अभ्यर्थी की बेसिक जानकारी भरना
- फेस 3: एजुकेशन डिटेल्स भरना
- फेस 4: प्रिंट लेना
सभी चार फेस की जानकारी विस्तार से नेच्चे दी जा रही है अतः ध्यान से पढ़ें और अपना रोजगार पंजीयन खुद घर बैठे करें |
रोजगार पंजीयन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
STEP 1 ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करने के लिए सबसे पहले रोजगार कार्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ पर जाएँ या गूगल में Rojgaar Panjiyan लिखकर सर्च करें एवं पहली लिंक ओपन करें
Job Seekar New to this Portal के नीचे Register Now लिंक पर क्लिक करें |
STEP 2 अब स्क्रीन में एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा जिसे आप अपनी जानकारी के आधार पर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
इस फॉर्म को भरने में कई बार ऐसा होता है की आपका फॉर्म सबमिट नहीं होता है User Name Already Exist का नोटिस देता है इसका मतलब होता है की आपका रजिस्ट्रेशन पहले से ही पोर्टल में है अतः इस केस में इस लिंक का प्रयोग करें अपना रोजगार पंजीयन कैसे जाने |
STEP 3: सबमिट होने पर आपका User Name And Password सफलता पूर्वक बन चुका होता है इसलिए User Name (aadhar या Email) एवं Password को कहीं लिखकर रख लें | सर्वर एरर की समस्या होने के कारण यदि आप लॉग इन से बहार हो जाते हैं तो पुनः ईमेल एवं पासवर्ड के माध्यम से Log In लिंक से लॉग इन होकर बची हुई जानकारी को भर सकते हैं |
STEP 4: Basci Contact Details: इस स्टेप में आपको अपनी बेसिक कांटेक्ट डिटेल्स फीड करना होता है जैसे जन्मतिथि अस्थायी एवं स्थायी पता आदि बेसिक जरुरी जानकारी भरने के बाद आप इसे सेव करें |
STEP 5: Education Details: इस सेक्शन में आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी फीड करना होता है जिसे समय समय पर पुनः लॉग इन करके उपडेट भी किया जा सकता है | इसलिए अपनी एजुकेशन डिटेल्स को भरें और सेव कर दें एजुकेशन डिटेल्स भरते ही आपका रोजगार पंजीयन नंबर स्वतः जनरेट हो जाता है
STEP 6: Print Registration Card- प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड लिंक से आप अपना रोजगार पंजीयन नंबर प्रिंट कर अपने पास रख सकते हैं | जिसका उपयोग मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियों से सम्बंधित ऑनलाइन फॉर्म भरने के काम आता है
आवेदक ध्यान दें रोजगार पंजीयन पंजीयन, दिनांक से लेकर तीन साल के लिए बैध है इस लिए इसे सुरक्षित रखें और साथ में अपने USER NAME एवं PASSWORD को भी सुरक्षित रखें क्योंकि USER NAME एवं PASSWORD के माध्यम से जब चाहें आप अपने रोजगार पंजीयन को अपडेट कर सकते हैं