How To Fill FCI Online Application 2019

Food Corporation of India (FCI) ने JE, Typist, Asst Gr II (AG II), Asst Gr III (AG III) & Steno के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर दिए हुए पदों के लिए ऑनलाइन 30 मार्च 2019 से पहले अप्लाई कर सकते हैं । आवेदकों को सलाह दी जाती है की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले FCI द्वारा जारी अधिसूचना को बारीकी से पढ़ें फिर आवेदन करें : Download Notification

महत्त्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 28 Feb 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 Mar 2019

जोन (Zone) के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी एवं आपको किस जोन से ऑनलाइन आवेदन करना है इसके लिए आप किस जोन में आते हैं इसकी जानकारी होना जरुरी है अपने राज्य से सम्बंधित जोन को जानने के लिए आपको FCI की आधिकारिक वेबसाइट http://fci.gov.in/ पर जाना होगा जहाँ से आप अपने जोन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । नीचे दिखाई गयी इमेज के अनुसार आप भी अपना जोन जान सकते हैं :

नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें :-

LINK ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें https://ibpsonline.ibps.in/fcirevpjan19/basic_details.php

FCI ऑनलाइन फॉर्म को नीचे दिए हुए 6 भागों में बांटा गया है स्टेप बाय स्टेप आपको सावधानी से फॉर्म भरना है

1 Basic Info:इस पार्ट में आपको कुछ बेसिक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल को ध्यान से भरकर Save & Next बटन पर क्लिक करना है

2 Photo & Signature: अब दिए हुए साइज में नवीनतम पासपोर्ट फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें और Next बटन पर क्लिक करें|

3 Details: डिटेल्स सेक्शन को दो भागों में विभाजित किया गया है पहले में पद ,खुद का अड्रेस जैसी जानकारी भरनी होती है तथा दूसरे पार्ट में एजुकेशन और अनुभव से सम्बंधित जानकारी भरनी होती है |

4 Preview: आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को चेक करने के लिए इस सेक्शन को दिया गया है अतः ध्यानपूर्वक भरे हुए फॉर्म की जानकारी चेक करने के बाद कन्फर्म करके आगे बढ़ें ।

5 Uploads:Left thumb Impression और हाथ से लिखे घोषणा पत्र को अपलोड करें ।घोषणा पत्र में क्या लिखना है इसके लिए नोटिफिकेशन को देखें और आगे बढ़ें ।

6 Payment :आप अपनी सुविधानुसार भुगतान विकल्पों में से किसी एक का चयन करके भुगतान प्रक्रिया को पूरा करें ।इसके पश्चात भविष्य उपयोग हेतु फॉर्म का प्रिंट जरूर लेकर सुरक्षित रख लें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here