LPG subsidy का पैसा अकाउंट में मिल रहा है या नहीं
नमस्कार दोस्तों EnterHindi में आप सभी का फिर से स्वागत है, दोस्तों आप में से बहोत से लोग LPG गैस का उपयोग जरूर करते होंगे, और आपके घर में 1-2 कनेक्शन जरूर ले रखे होंगे, LPG सिलेंडर पर भारत सरकार सब्सिडी का पैसा देती है, जो सीधा आपके बैंक अकाउंट में जाता है। आप में से कई ऐसे लोग है जिन्हें ये पता नहीं है कि पैसा उनके अकाउंट में आ रहा है या नहीं.
वैसे तो LPG Subsidy का पैसा अपने आप ही आपके संबंधित बैंक अकाउंट में चला जाता है लेकिन कई बार बैंक की गलती से पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है, और लोगो को पता नहीं चलता है की पैसे कहा गए। तो कैसे पता लगाए की गैस सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में आ भी रहा है या नहीं, आज हम आपको यही बताने वाले हैं.
LPG subsidy के हिसाब से कंपनी ग्राहकों को एक नियमित कीमत पर गैस सिलिंडर देती है, और बाद में कुछ दिनों के बाद आपके अकाउंट में सब्सिडी के पैसे वापस कर दिए जाते हैं.
अकाउंट में पैसे आये या नहीं, पूरी जानकारी एसे पता करे
Step 1: सबसे आपको अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर में www.mylpg.in टाइप करें। और राइट साइड में जहाँ पर LPG Cylinders की फोटो दिख रही होगी, वह अपनी गैस कंपनी की फोटो में क्लिक करें.
Step 2: इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जो कि आपके सर्विस प्रोवाइडर की होगी। अब सबसे ऊपर दाहिनी (Right Side) ओर साइन-इन और न्यू यूजर का विकल्प मिलेगा। अब यदि आपने पहले से अपनी आईडी बना ली है तो साइन-इन करें और नहीं बनाई है तो न्यू यूजर पर क्लिक करके नयी आईडी बना लें।
Step 3: इसके बाद लॉगिन करने पर आपको दाहिनी ओर व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री (View Cylinder Booking History) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन में क्लिक करना है.
यह भी पढ़े :-
Step 4: (View Cylinder Booking History) पर क्लिक करने पर आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी मिली है और कब मिली है। वहीं अगर आपके अकाउंट में LPG Subsidy का पैसा नहीं आ रहा है तो आप Feedback वाले बटन पर क्लिक करके शिकायत भी कर सकते हैं।
LPG subsidy न मिलने पर एसे करे शिकायत
वैसे तो ज्यादा तर एसा होता नहीं है की सब्सिडी के पैसे न मिले लकिन कई बार कुछ कारण की वजह से आपतक सब्सिडी के पैसे नहीं आपाते होंगे, तो एसे में आप सब्सिडी के पैसे न मिलने की शिकायत कर सकते हैं.
आप इसके लिए www.mylpg.in पर जाकर Give your feedback online पर जाकर शिकायत लिख सकते हैं, और शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप 1800-233-3555 के टोलफ्री नंबर पर भी कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। और आपको जल्दी हे मदद मिल जाएगी.
[…] यह भी पढ़े :- क्या आपको गैस सब्… […]