कौनसा सामान चाइना का और कौनसा भारत का कैसे पता करें?

0
1742
सामान China का है या India का

सामान China का है या India का कैसे पता करें?

जिस तरह से भारत और चाइना के बीच तनाव का मौहल है, उससे भरता के सभी लोग चिंतित हैं। और भारत में सभी लोग चाइना और उसके सामना का बहिस्कार कर रहे हैं। लेकिन बहौत से ऐसे सामना होते हैं जिनमे ये नहीं पता चलता है की कौनसा सामान भारत का है और कौनसा चाइना है। इसलिए हम आपको आज बताने वाले हैं की, सामान China का है या India का कैसे पता करें?

हमारे आस पास ऐसे बहौत सारी चीज़ें और सामन हैं, जो की चाइना की हैं, लेकिन हमने लगता है की वो भारत में बनाई गयी है। और हम उसे भारत में बना हुआ सोचकर उपयोग में लाते हैं। ऐसे में हम न चाहते हुए भी चाइना के सामानो को इस्तेमाल कर रहें है। ऐसे में कैसे पता करे की कौनसा सामान चाइना का है और कौनसा भारत का।

भारत में चीन के प्रोडक्ट की संख्या इतनी ज्यादा है कि अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन-सा प्रोडक्ट चीन का है और कौन-सा नहीं, लेकिन आप अपने फोन से ही इसके बारे में पता लगा सकते हैं। आइए बातएं कैसे।

सामान China का है या India का मोबाइल एप से लगाएं पता।

जी हाँ आप अपने मोबाइल में एक एप को इनस्टॉल करके ये पता लगा सकते हैं की, सामान China का है या India का और फिर आप ये तय कर सकते हैं की उसका उपयोग करना है, या उसको खरीदना है की नहीं।

जिस एप के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, वो भरता में बनाई गयी है। और इसमें आप उनसभी चीज़ों के बारे में पता कर सकते हैं की, कौनसा सामान china है और कौनसा India का।

आपको सबसे पहले आपको बता दें कौन-सा सामान चीन का है और कौन-सा नहीं, इसका पता लगाने के लिए आपको एक एप की मदद लेनी होगी जो कि मेड इन इंडिया है।

Also Read:- आपका स्मार्टफोन असली है या नहीं पता करे

कैसे पता करें की सामान China का है या India का है।

सबसे पहले आपको play store में जाना है, और वहां पर, Made in India एप सर्च करना है। और वहां पर आपको एक एप दिखाई देगी जिसमे निचे दिए गए स्क्रीनशॉट जैसा लोगो बना हुआ होगा। अगर आपको एप नहीं मिल रही है तो यहाँ क्लिक करें

सामान China का है या India का कैसे पता करें?

एप मिलने के बाद उसको इनस्टॉल करें।

एप को डाउनलोड करने के बाद इसे फोन के कैमरे का एक्सेस देना होगा। इसके बाद आप जिस सामान के देश के बारे में जानना चाहते हैं, उसके बॉक्स पर दिए गए बारकोड को स्कैन करें। आप चाहें तो एप में बिना स्कैन किए खुद ही बारकोड नंबर को टाइप करके एंटर कर सकते हैं।

सामान China का है या India का कैसे पता करें?

अगर आप स्कैन करके बारकोड को देखना चाहते हैं तो, स्कैन करें वाले ऑप्शन को चुने, और अगर आप बारकोड नंबर से देखना चाहते हैं तो बारकोड नंबर डालें और एंटर करें।

सामान China का है या India का कैसे पता करें?

स्कैन करने या बारकोड नंबर डालने के बाद आपको पता चल जाएगा की आप जो सामान लेने वाले हैं, या ले लिए है वो चाइना का है या इंडिया का है। जैसा की आप ऊपर दिए गए, स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

यह एप यूनिक बारकोड आइडेंटिफिकेशन फीचर पर काम करता है। जब भी कोई प्रोडक्ट की पैकेजिंग होती है, उस पर एक बारकोड दिया जाता है जिसमें प्रोडक्ट के तैयार करने वाले देश समेत कई तरह की जरूरी जानकारियां होती हैं।

कैसे करता है ये एप काम?

जान आप बारकोड को स्कैन करते हैं तो बारकोड में दिए गए सभी कोड का मतलब अलग-अलग होता है। बारकोड के शुरुआती तीन अंक देश के बारे में बताते हैं। उदाहरण के तौर पर भारत का कोड 890 और चीन का 690-699 है, हालांकि बारकोड यह नहीं बताता है, कि कोई प्रोडक्ट किस देश में तैयार किया गया है। आमतौर पर कंपनियां बारकोड में अपने हेडक्वॉटर वाले देश का कोड देती हैं। तो कुल मिलाकर कहें तो मेड इन इंडिया एप आपको यह बताएगा कि किसी प्रोडक्ट को तैयार करने वाली कंपनी कहां की है।

Made In India एप

इसे आप फ्री में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को 12 जून 2020 को प्ले-स्टोर पर लांच किया गया है। इस एप को गुरुग्राम की कंपनी The91Apps ने तैयार किया है। प्ले-स्टोर पर एप की रेटिंग 5 में से 4.6 है। और इसे जब हम ये आर्टिक्ल लिख रहें हैं तब, 20 हज़ार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किआ है।

आज ही ये एप को इनस्टॉल करें और जाने की सामान China का है या India का है। आपको भारत के साथ चाइना के सभी सामानो को बहिस्कार करना चाइए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here