How To Check Aadhaar & Bank Account Linking Status | कैसे पता करें आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं

27
11696
How To Check Aadhaar & Bank Account Linking Status

How To Check Aadhaar & Bank Account Linking Status : अभी तक UIDAI AADHAR द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की  सेवाओ के बार में हमने आपको बताया है जैसे की आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, कैसे अपडेट करें, आधार को अपने एलपीजी से कैसे लिंक करें आदि |अब इस पोस्ट के माध्यम से आपके आधार एवं बैंक अकाउंट लिंक की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे |इस पोस्ट को पढ़ने  के बाद आप घर बैठे अपने स्मार्ट फ़ोन या कम्प्यूटर के माध्यम से आप पता लगा सकते हैं की आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नही |

STEP 1: सबसे पहले आपको UIDAI AADHAR  की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा फिर आधार सर्विस कॉलम में सबसे नीचे Check Aadhaar & Bank Account Linking Status लिंक पर  आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है  

STEP 2: अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करना है,आधार नंबर एंटर करने के बाद नीचे दिया हुआ कोड Enter the Security Code बॉक्स में एंटर करें यदि कोड को पढ़ने में कोई परेशानी हो रही हो तो Try Another लिंक पर क्लिक करें नया कोड आपके स्क्रीन में आ जायेगा उसे एंटर करें,कोड एंटर करने के बाद Verify बटन पर क्लिक करें

STEP 3: जैसे ही आप Verify बटन पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन में आधार एवं बैंक अकाउंट से लिंक सम्बंधित जानकारी आपके स्क्रीन में आ जाएगी जैसे की आधार नंबर (Aadhar Number),बैंक लिंकिंग स्टेटस (Bank Linking Status),बैंक लिंकिंग डेट (Bank Linking Date) एवं बैंक नेम (Bank Name)

इस प्रकार से आप अपने आधार एवं बैंक लिंकिंग स्टेटस की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं |इसी प्रकार की और महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |


इसे भी पढ़ें : 

27 COMMENTS

    • Ambuj ji aisi to koi prob abhi tak nahi aayi hai laptop evam desktop dono me saman roop se aadhar service kaam karti hain kripya dusre web browser ka stemal karen ya browsing history ko delete kar fir se prayas karen

  1. MERA ADHAR EK HE BANK MAIN LINK DIKHA RAHA HAI HALAKI MAINE KUD JAKE SAB BANK MAIN LINK KARAYA HAI MUZE KAISE PATA CHALEGA KI MERE OTHER ACCOUNT PE LINK HAI YA NAHI KRUPYA SAMADHAN KRE

  2. bank account or Aadhar ki remapping krni jo ki nahi ho rhi hai maine apna pehla bank account ciosed kra diya hai main ab dusre accont se remapping krna chata hun remapping nahi ho rhi

  3. After reading your post, you have a great website with interesting content. But I think you can improve your current google ranks by using this service. My friend uses it and it works great. Just check to https://bit.ly/2v7j3id, it’s very nice tool to bring you a lot of new readers on a daily basis. Keep up the quality work!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here