Online Apni Website Kaise Banaye

0
1616
Build Your Website Online

Build Your Website Online आज के समय में हर कोई अपनी Website बनाना चाहता है | यह समय Internet का समय है | इस Internet की दुनिया में कोई किसी से पीछे नही रहना चाहता | फिर चाहे वो Singer हो या Dancer हो या Builder हो या Cricketer हो या Shopkeeper हो या Actor हो | हर बड़ा से बड़ा इंसान और छोटे से छोटा इंसान Internet की दुनिया से जुड़ा रहना चाहता है |अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ अपने प्रसंशको के साथ अपने Clients के साथ जुड़ा रहना चाहता है|

why-do-i-need-a-website1

Internet का उपयोग सब के लिए अलग-2 है | किसी के लिए ये ज्ञान का भंडार है तो किसी के लिए Time Pass का जरिया तो कोई किसी के लिए ये उनकी रोजी रोटी का साधन है | आज बहुत से लोग अपनी खुद की Website बना कर लाखों रुपये काम रहे है | और अपने काम को Globalize कर कोने-2 तक फैला रहे हैं | आज के Globalize Market के समय में हर कोई अपनी Website बना कर अपने काम को बढ़ाना चाहता है | पर उनके पास Development का knowledge न होने की वजह से वे अपनी Website नही बना पाते | लेकिन इस पोस्ट में मई आपको बताऊंगा की आप बिना किसी Coding Knowledge के कैसे अपनी Website बना सकते हैं | बिना Coding Knowledge के आप WordPress के जरिये अपनी Website बना सकते हैं |

how-to-create-a-website-feature-image

WordPress क्या है :- 

WordPress की शुरुआत 27 मई 2003 में Matt Mullenweg और Mike Little द्वारा की गयी थी | WordPress एक Open Source Project है | इसका मतलब है की आप बिना किसी को भुगतान किये इसका उपयोग कर सकते हैं | WordPress एक Content Management System है जो PHP और My SQL पर based हैं | Content Management System जो आपके Web Pages के Contents के management में support करे | अप्रैल 2016 तक  की top 10 million Website में से 26.4% Website WordPress में द्वारा बानी हुई हैं | WordPress,  Web पर उपयोग में आसान और सबसे लोकप्रिय Blogging System हैं |

wordpress_logo4

यदि आप WordPress का उपयोग कर Website बनाना चाहते हैं  तो प्रक्रिया के इन चरणों पर नज़र डालें :-

  1. अपनी Website के लिए Domain Name का चयन करें  |
  2. अपनी Website के लिए Hosting Service Provicder का चयन करें  |
  3. Nameservers को configure करें |
  4. WordPress को install करें |
  5. अपनी Website के लिए Theme का चयन करें |
  6. अपनी Website के आवश्यक Pages बनाएँ और जोड़ें |
  7. अपनी Website में नए Blog post और Category  जोड़ें |
  8. WordPress Customization करें |
  9. अपनी Website में अतिरिक्त सुविधाओं को बढ़ाने के लिए plugin install करें|
  10. SEO के लिए WordPress को optimize करें |
  11. Google Analytics और Webmaster Tool को Set up करें |
  12. WordPress का Back Up लें |
  13. Caching : Site Performance की वृद्धि के लिए |
  14. अपनी Website को strong security प्रदान करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here