उत्तर प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण 2019 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1
681

उत्तर प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण 2019:-

उत्तर प्रदेश सरकार ने D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है | सभी इच्छुक उम्मीदवार जो शिक्षक बनना चाहते हैं, आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in/ के माध्यम से UP D.El.Ed पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

उत्तरप्रदेश में यह शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम D.El.Ed (Diploma in Elementary Education), 2 वर्ष का है और उत्तरप्रदेश D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया 27 जून 2019 से शुरू हो गई है |

यह भी पढ़ें:-

उत्तर प्रदेश D.El.Ed पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2019 है | उत्तर प्रदेश D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) पाठ्यक्रम प्राथमिक उद्देश्य शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करना है और उन्हें कक्षा 1 से 8वीं कक्षा के छात्रों की कक्षाएं लेने में सक्षम बनाना है |

राज्य सरकार शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में समाज की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से सभी शिक्षकों को प्राथमिक ज्ञान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है | उत्तर प्रदेश D.El.Ed का पूरा पाठ्यक्रम 4 semester की अवधि का है और परीक्षा प्रत्येक semester के अंत में आयोजित की जाएगी | उम्मीदवार 12 जुलाई 2019 तक उत्तरप्रदेश D.El.Ed पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं |

उत्तर प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर, Main Menu में मौजूद “Registration” टैब पर क्लिक करें |
  • यहाँ आवेदक के सामने UP D.El.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार पंजीकरण डैशबोर्ड दिखाई देगा |
उत्तर प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें:-

  • इसके पश्चात उम्मीदवार को “Candidate Registration Part-1” लिंक के सामने दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात निर्देश पढ़ें, और घोषणा पर tick करें और उत्तर प्रदेश D.El.Ed प्रवेश ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2019 खोलने के लिए “पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” tab पर क्लिक करें |
उत्तर प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण
  • यहां उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज कर सकते हैं और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
उत्तर प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को पंजीकरण नंबर दर्ज कर Login करना होगा |
उत्तर प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण
  • Login करने के बाद, उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं, पंजीकरण भाग 2 भर सकते हैं, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं और फिर UP D.El.Ed 2019 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Print Form पर क्लिक करें |
  • उम्मीदवार 13 जुलाई 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट से भरे हुए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट ले सकते हैं |

उत्तर प्रदेश D.El.Ed प्रशिक्षण 2019 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:-

उत्तरप्रदेश D.El.Ed ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 27 जून 2019

उत्तरप्रदेश D.El.Ed ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 जुलाई 2019

आवेदन / पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 12 जुलाई 2019

पूर्ण पंजीकरण / प्रिंट आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 13 जुलाई 2019

पहली उत्तरप्रदेश D.El.Ed की काउंसलिंग तिथि – 17 जुलाई 2019 से 30 जुलाई 2019

उत्तरप्रदेश D.El.Ed की कक्षाएं शुरू होने की तिथि – 6 अगस्त 2019

दूसरी उत्तरप्रदेश D.El.Ed की काउंसलिंग तिथि – 16 अगस्त 2019 से 26 अगस्त 2019

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here